मुरादाबाद, 19 अगस्त (Udaipur Kiran) । राष्ट्रीय पुजारी परिषद ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को जिलाधिकारी के माध्यम से ज्ञापन भेजा। जिले भर के पुरोहितों, महंतों ने शंख, घंटे, डमरु आदि बजाकर पुजारी पुरोहित कल्याण बोर्ड गठन करने की मांग की।
इस अवसर पर परिषद के संस्थापक श्याम कृष्ण रस्ताेगी ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से पुजारी पुरोहित कल्याण बोर्ड बनाने की मांग करते हैं। बड़े-बड़े मंदिरों पर सरकार का नियंत्रण है। उनसे होने वाली आय में से 50 प्रतिशत छोटे मंदिरों पर खर्च किया जाए। मुरादाबाद में बह रही राम गंगा नदी को प्रदूषण मुक्त कराने के लिए ठोस कदम उठाए जाएं। पुजारी पुरोहित कल्याण बोर्ड के गठन में राष्ट्रीय पुजारी परिषद के दो सदस्यों को मनोनीत किया जाए।
प्रदर्शन में नगर सन्त महामंडलेश्वर स्वामी संजय नन्द गिरि, महन्त राकेशानन्द गिरि, आचार्य पंडित कामेश्वर मिश्रा, पंडित विनीत शर्मा, पंडित सतीश खंडूरी, पंडित रमेश शर्मा, पंडित तेज नारायण मिश्रा, पंडित विनोद शर्मा, पुजारी महेंद्र, पंडित नवल स्वरूप अवस्थी, आचार्य गणेशा नन्द, पं निर्मल पांडे, पं सतीश त्रिपाठी, पं हरे कृष्ण दुबे, पुजारी भारत, दिनेश सैनी, राजीव अग्रवाल, पं काशी नाथ, विपुल भटनागर, अराधना अग्रवाल आदि अनेक मन्दिरो के पुजारी पुरोहित ज्योतिष उपस्थित रहे।
(Udaipur Kiran) / निमित कुमार जायसवाल
You may also like
द समर आई टर्न्ड प्रिटी सीजन 3: बेल्ली का दिल किसके नाम होगा?
फ्री फायर मैक्स का नया लकी बोनस टॉप-अप इवेंट: 1000 हीरे जीतने का मौका
आज सुबह उठते ही मिलेगा ये सरप्राइज़, इस राशि के लोग दिल थाम लें!
इन राशियों के लिए लकी डे! 20 अगस्त राशिफल में छिपे हैं धन-दौलत के राज
जाकिर खान ने मैडिसन स्क्वायर गार्डन में हिंदी शो करके रचा इतिहास