जबलपुर, 28 अगस्त (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश के जबलपुर में बुधवार रात अपहरण के आरोपी का इंतजार कर रही संजीवनी नगर थाना पुलिस की टीम को अंधमूक बायपास पर बुलेरो जीप ने टक्कर मार दी। हादसे में प्रधान आरक्षक अभिषेक शिंडे की मौत हो गई। वहीं एएसआई व आरक्षक घायल हो गए। घटना के बाद क्षेत्र में हड़कंप मच गया। पुलिस टीम को उड़ाने के बाद आरोपी वाहन चालक मौके से भाग निकला। जिसकी तलाश की जा रही है।
बताया गया है कि मुखबिर से सूचना मिली कि अपहरण का एक आरोपी बस से जबलपुर आ रहा है। जिसपर पर एक टीम गठित की गई। टीम के एएसआई दानी सिंह, प्रधान आरक्षक अभिषेक शिंदे और आरक्षक आशुतोष भारती को अपराधी को पकडऩे बायपास पहुंचे थे। पुलिस टीम जब हाईवे के किनारे खड़ी थी उसी दौरान भोपाल तरफ से आ रही एक तेज रफ्तार बुलेरो जीप ने टक्कर मार दी। जिसमें एएसआई और एक आरक्षक घायल हो गया। जबकि प्रधान आरक्षक की मौत हो गई। घायलों का अस्पताल में इलाज जारी है।
घटना के बाद आसपास के लोग एकत्र हो गए, जिन्होने अभिषेक को तत्काल इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज भिजवाया और फिर पुलिस को सूचना दी। डाक्टरों की टीम ने प्रधान आरक्षक अभिषेक को बचाने की हर संभव कोशिश की लेकिन इलाज के दौरान अभिषेक की मौत हो गई। हादसे की खबर मिलते ही एसपी संपत उपाध्याय सहित बड़ी संख्या में पुलिस के अधिकारी मेडिकल कॉलेज पहुंच गए। घायल पुलिस कर्मियों का वहीं मेडिकल कॉलेज में जारी है। वहीं प्रधान आरक्षक के परिजनों को खबर दे दी गई है। पोस्टमार्ट्म के बाद अभिषेक का अंतिम संस्कार किया जाएगा।
घटना को गंभीरता से लेते हुए पुलिस टक्कर मारने वाली गाड़ी की तलाश में जुट गई है। खबर है कि बोलेरो जबलपुर के हाथीताल में रहने वाले व्यक्ति की बताई जा रही हैए जिसकी तलाश की जा रही है। बहरहाल एक कर्तव्यनिष्ठ सिपाही तेज रफ्तार की निरंकुशता की बलि चढ़ गया।
—————
(Udaipur Kiran) / विलोक पाठक
You may also like
थाईलैंड घूमने वाले लोग होंगे खुश, कहीं से भी आएं और करें फ्री में यात्रा, फ्लाइट का खर्च उठाएगी सरकार!
हम अलर्ट पर हैं, अब तक 1,200 लोगों को बचाया: तेलंगाना डीजीपी
आबादी आधारित आरक्षण दे सरकार : प्रदीप
इंफाल में 21वीं गवर्नर्स कप फेंसिंग चैंपियनशिप की शुरुआत
बिहार चुनाव : हरसिद्धि विधानसभा सीट पर 'रोमांचक जंग' की आहट, किंगमेकर की भूमिका में जदयू