दुमका, 14 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . अवैध खनन भंडारण और परिवहन को लेकर जिला खनन पदाधिकारी आनंद कुमार सख्ती दिखा रहे हैं. डीसी अभिजीत सिन्हा के निर्देश पर डीएमओ ने अवैध बालू भंडारण पर बड़ी कार्रवाई करते हुए रामगढ़ अंचल के पूर्णिया ग्राम में लगभग 10 हजार सीएफटी बालू को जब्त्त किया.
साथ ही अवैध बालू भंडारण करने वाले अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ थाने में प्राथमिक की दर्ज करते हुए संलिप्त व्यक्तियों को चिन्हित कर थाना प्रभारी को अविलंब कार्रवाई का निर्देश दिया.
इस संबंध में डीएमओ आनंद कुमार ने बताया कि सूचना मिली थी कि रामगढ़ अंचल अंतर्गत बालू का खनन कर भंडारण किया जा रहा है. इसपर त्वरित कार्रवाई करते हुए खान निरीक्षक मंजीत कुमार दुबे और पुलिस बल ने मंगलवार को संयुक्त छापेमारी की. छापेमारी में रामगढ़ अंचल अंतर्गत पूर्णिया गांव में लगभग 10 हजार सीएफटी अवैध तरीके से बालू रखा गया पाया गया. जब इसकी जांच खान निरीक्षक की ओर से की गई तो पाया गया कि भंडारित बालू को लेकर विभाग ने कोई भी लाइसेंस जारी नहीं किया है. इसके बाद अविलंब बालू को जब्त करते हुए बालू का अवैध भंडारण करने वाले अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ हंसडीहा थाना में प्राथमिक की दर्ज करवाई गई.
डीएमओ ने कहा है कि अवैध तरीके से बालू का भंडारण कानूनी रूप से अपराध है. उन्होंने कहा कि जिले में किसी भी कीमत पर अवैध खनन, परिवहनऔर भंडारण नहीं होने दिया जाएगा. ऐसे व्यक्तियों के खिलाफ नियम के तहत कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
—————
(Udaipur Kiran) / नीरज कुमार
You may also like
उसने मेरे कंधे पर थपथपाया, फिर गोद में... मेट्रो में महिला के साथ खुलेआम छेड़छाड़ कर रहा था अधेड़ उम्र का आदमी
DSSSB Vacancy 2025: दिल्ली के स्कूलों में प्राइमरी टीचर की सरकारी नौकरी, 1180 पदों पर आवेदन की लास्ट डेट नजदीक
मायावती की बजाय आकाश आनंद को क्यों निशाना बना रहे अखिलेश यादव, राजनीतिक विश्लेषक से जानिए वजह
राजस्थान: जैसलमेर बस हादसे में 20 यात्रियों की मौत, पीएम मोदी ने मुआवजे की घोषणा की
वालेरा गांव में अवैध डोडा-पोस्त से भरी स्कॉर्पियो पेड़ से टकराई, पुलिस ने वाहन जब्त किया