कटिहार, 08 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . जिले के कोढ़ा थाना पुलिस ने अवैध शराब के विरुद्ध बड़ी कार्रवाई करते हुए बुधवार को दो तस्करों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने स्कॉर्पियो और पिकअप वाहन से कुल 443.83 लीटर विदेशी शराब बरामद की है.
गिरफ्तार तस्करों की पहचान सुमन कुमार जयसवाल और राजेश कुमार के रूप में हुई है. सुमन कुमार जयसवाल पूर्णिया जिले के टिक्कापट्टी थाना क्षेत्र के श्रीमता वार्ड नंबर 2 के निवासी हैं, जबकि राजेश कुमार कटिहार जिले के बरारी थाना क्षेत्र के राजा पाकर वार्ड नंबर 8 के निवासी हैं.
पुलिस ने दोनों तस्करों के पास से 443.83 लीटर विदेशी शराब, दो मोटरसाइकिल, दो मोबाइल फोन और नकद 4,100 रूपये बरामद किए हैं.
कोढ़ा थानाध्यक्ष को गुप्त सूचना मिली थी कि ग्राम बसगढ़ा की ओर जाने वाली एनएच-31 मार्ग से एक स्कॉर्पियो वाहन द्वारा शराब की बड़ी खेप ले जाई जा रही है. इसके बाद पुलिस ने वाहन जाँच अभियान चलाया और स्कॉर्पियो वाहन को रोककर तलाशी ली. दोनों तस्करों को गिरफ्तार कर कांड दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.
—————
(Udaipur Kiran) / विनोद सिंह
You may also like
इस बार लेट से शुरू होगी धान की खरीदी, सीएम ने की डेट की घोषणा, किसानों को 31 अक्टूबर तक करना होगा रजिस्ट्रेशन
... तो क्या देश छोड़कर भागने की तैयारी में हैं जावेद हबीब? मशहूर हेयर एक्सपर्ट के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी
एमडीएम हॉस्पिटल में पेट की दुर्लभ गांठ की जटिल सर्जरी
इनकम टैक्स में गलत छूट लेने पर होगी कार्रवाई
मध्य प्रदेश के ड्रग विभाग में गंभीर समस्याएं: रिपोर्ट में देरी और स्टाफ की कमी