– Chief Minister डॉ. यादव ने शरद पूर्णिमा कार्यक्रम को वर्चुअली किया संबोधित
भोपाल, 07 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . Madhya Pradesh के सीहोर जिले में समर्पण सेवा समिति सलकनपुर के शरद पूर्णिमा महोत्सव में आयोजित पुरस्कार वितरण समारोह में Chief Minister डॉ.मोहन यादव नहीं पहुंचे, तो आयोजक संत नाराज हो गए. इसकी जानकारी होने पर Chief Minister वीडियो कान्फ्रेंसिंग के जरिए समारोह से जुड़े. इस दौरान उन्होंने क्षमा मांगते हुए संत की नाराजगी दूर करने की कोशिश की.
दरअसल, सलकनपुर की समर्पण सेवा समिति हर साल शरण पूर्णिमा महोत्सव का आयोजन करता है. इसी महोत्सव में संघ से जुड़े प्रभाकर राव केलकर तथा भागवत शरण माथुर की स्मृति में पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित किया था. इसमें जैविक कृषि, गौसेवा तथा नर्मदा सेवा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाली विभूतियों को सम्मानित किया जाना था. इसमें Chief Minister डॉ. मोहन यादव को मुख्य अतिथि बनाया गया था, लेकिन Chief Minister नहीं पहुंच पाए.
आश्रम के प्रमुख उत्तम स्वामी महाराज जब मंच पर वक्तव्य देने पहुंचे तो उन्होंने स्पष्ट शब्दों में अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि मैंने उन्हें बुलाया था, लेकिन वे नहीं पहुंचे. जिसके पास सेवा के लिए दो घंटे का समय नहीं, उससे हमारा क्या वास्ता. इसकी सूचना Chief Minister तक पहुंचाई गई तो उन्होंने बिना देर किए उन्हें वीडियो कांफ्रेंसिंग से जोड़ने की व्यवस्था करने को कहा. थोड़ी देर में Chief Minister ऑनलाइन थे. सबसे पहले उत्तम स्वामी से माफी मांगी. Chief Minister ने कहा कि महाराज नाराज मत होइए.
नर्मदा यात्रियों और गौ माता की सेवा करने वालों की भूमिका प्रशंसनीय
Chief Minister डॉ. यादव ने कार्यक्रम को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से संबोधित करते हुए कहा कि मां बिजयासन की छत्रछाया में सलकनपुर क्षेत्र में नर्मदा यात्रियों की सेवा और गौ माता की सेवा के लिए कार्य करने वाले कार्यकर्ताओं का महत्वपूर्ण योगदान है. राष्ट्र सेवी स्व. भगवत शरण माथुर और स्व. प्रभाकार राव केलकर की स्मृति में सेवाभावियों को सम्मानित करने का कार्य प्रशंसनीय है. Chief Minister डॉ. यादव ने आयोजन से जुड़े पदाधिकारी गण को शरद पूर्णिमा पर हुए इस विशेष कार्यक्रम के लिए बधाई और शुभकामनाएं भी दीं.
समर्पण सेवा समिति, सलकनपुर ने शरद पूर्णिमा महोत्सव के अवसर पर स्व. प्रभाकर राव केलकर की स्मृति तथा स्व. भगवत शरण माथुर की स्मृति में गोवंश आधारित जैविक कृषि पुरस्कार और उत्कृष्ट नर्मदा सेवा पुरस्कार प्रदान किए गए. Chief Minister डॉ. यादव को जानकारी दी गई कि समिति द्वारा उत्तम स्वामी के निर्देशन में नर्मदा परिक्रमा वासियों के लिए भोजन और ठहरने की व्यवस्था का कार्य किया जा रहा है. कार्यक्रम में उप Chief Minister राजेंद्र शुक्ल, राजस्व मंत्री करण सिंह वर्मा, कौशल विकास एवं रोजगार मंत्री गौतम टेटवाल, सांसद माया नारोलिया, उत्तम स्वामी महाराज तथा अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित थे.
(Udaipur Kiran) तोमर
You may also like
पत्नी की हत्या में पति को आजीवन कारावास
अब्दुल गनी शाह शरीफ मजार व कब्रिस्तान को लेकर अभिलेखों में संशोधन के लिए जारी नोटिस के खिलाफ याचिका खारिज
जयपुर में पेट साफ करने वाली दवा में गड़बड़ी, सप्लाई रोकी गई
महर्षि वाल्मीकि का जीवन परिवर्तन, साधना और समाज सेवा का आदर्श उदाहरण: नीलकंठ तिवारी
गौपालन को प्रोत्साहित करने और गौवंश की देखभाल के लिए अभियान जारी: मुख्यमंत्री डॉ. यादव