चित्रकूट, 25 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और Chief Minister योगी आदित्यनाथ के आत्मनिर्भर भारत के संकल्प को जन-जन तक पहुँचाने के उद्देश्य से भाजपा महिला मोर्चा चित्रकूट ने रैन बसेरा में विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया. मुख्य अतिथि नरैनी विधायक ओममणि वर्मा ने कहा कि मोदी-योगी सरकार 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाने को संकल्पित है. महिलाएं स्वदेशी उत्पादों को अपनाकर आत्मनिर्भरता के संकल्प का साकार करें.
मुख्य अतिथि ने कहा कि मोदी-योगी की डबल इंजन सरकार ने महिलाओं के सशक्तिकरण की ठोस नींव रख दी है. इसका आगाज़ उज्ज्वला योजना से हुआ था और जब प्रधानमंत्री मोदी ने कहा ‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ’, तब हर घर तक यह संदेश गया कि अब सरकार की कथनी और करनी में कोई अंतर नहीं है.
विशिष्ट अतिथि रंजना उपाध्याय ने चित्रकूट की आध्यात्मिक धारा से प्रेरणा लेने की बात कही. उन्होंने कहा कि यह वही भूमि है जहाँ माँ सती अनुसूया ने तप कर देव गंगा मंदाकिनी को धरती पर उतारा. अब हर महिला को उस शक्ति का संकल्प लेना है जो अपने परिवार, समाज और राष्ट्र को आत्मनिर्भर बना सके. मोदी और योगी के सपनों का भारत तभी बनेगा जब हर महिला आत्मनिर्भर होगी. कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहीं महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष दिव्या त्रिपाठी ने कहा कि अब महिलाएं किसी भी क्षेत्र में पीछे नहीं हैं.
भाजपा जिलाध्यक्ष महेन्द्र कोटार्य ने कहा कि गांव की महिलाएं हों या शहर की, भविष्य में वे हर क्षेत्र में परचम लहराएंगी. आत्मनिर्भर भारत तभी साकार होगा जब महिलाएं आर्थिक और सामाजिक रूप से सशक्त होंगी. जिला मंत्री राजेश्वरी द्विवेदी ने कहा कि महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष दिव्या त्रिपाठी के नेतृत्व में यह कार्यक्रम प्रेरणास्रोत बन गया. उपस्थित महिलाओं ने अपने आत्मविश्वास और एकजुटता से दिल जीत लिया. यह आत्मनिर्भर भारत की दिशा में सशक्त कदम है.
कार्यक्रम का संचालन महिला मोर्चा की जिला महामंत्री विनीता द्विवेदी ने किया. इस मौके पर जिला उपाध्यक्ष राखी चौबे, सुनीता श्रीवास, मीडिया प्रभारी गीता तिवारी, पूर्व जिलाध्यक्ष दिनेश तिवारी ,साधना सिंह, सुधा श्रीवास्तव,प्रिया माथुर , मीनू सिंह सहित भारी संख्या मे जनपद की नारी शक्ति ने भाग लिया.
(Udaipur Kiran) / रतन पटेल
You may also like

Cyclone Montha: आर्मी हाई अलर्ट पर... तबाही मचाने आ रहा चक्रवाती तूफान 'मोंथा', इन राज्यों पर खतरा

क्या घंटों सोने के बाद भी नींद पूरी नहीं होती? हो सकते हैं इडियोपैथिक हाइपरसोम्निया के शिकार

20 लाख के सामान के साथ पकड़े गए 8 जुआरी, 6 निकले सरकारी अफसर, प्रदेश अध्यक्ष भी शामिल

सिकल सेल एनीमिया जैसी जनजातीय क्षेत्रों में होने वाली बीमारियों पर विशेष फोकस करे अस्पताल : राष्ट्रपति

India Oil Imports: भारत की ये 'प्यास' बनती जा रही बड़ा खतरा... सारे टारगेट फेल, अर्थव्यवस्था की कमजोर कड़ी





