भागलपुर, 4 नवंबर (Udaipur Kiran) . Bihar विधान सभा आम निर्वाचन- 2025 के अंतर्गत भागलपुर में स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण वातावरण में चुनाव कराने को लेकर भागलपुर के टाउन हॉल में 156- भागलपुर, 157- सुल्तानगंज एवं 158- नाथनगर के सेक्टर पदाधिकारियों को जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह – जिलाधिकारी भागलपुर डॉ. नवल किशोर चौधरी द्वारा ब्रीफिंग की गई.
उन्होंने सेक्टर पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि आपको जिन बूथों के लिए सफलतापूर्वक मतदान कराने की जिम्मेदारी दी गई है, उसका निर्वहन करने के लिए अभी से ही आपको उन मतदान केन्द्र के इलाके पर पैनी नजर रखनी होगी. आपको यह पता लगाना होगा कि चुनाव के दौरान कौन-कौन से ऐसे व्यक्ति हैं, जो चुनाव में व्यवधान उत्पन्न कर सकते हैं. आप ऐसे व्यक्तियों का नाम चिन्हित कर लें, उस पर लगाम लगाएं.
जिलाधिकारी ने कहा कि सभी मतदान केन्द्रों पर आवश्यक बुनियादी सुविधाओं की उपलब्धता सुनिश्चित कराना सेक्टर पदाधिकारियों की जिम्मेदारी है. इस संबंध में पूर्व से भी कार्य किए जा रहे हैं, लेकिन यह सुनिश्चित करना है कि इसमें कोई कमी तो नहीं रह गई है. उन्होंने कहा कि 5:30 बजे पूर्वाह्न से मॉक पोल शुरू कर देना है. मतदान प्रातः 7 बजे शुरू हो जाएगा. तदोपरांत निर्धारित समय पर दो-दो घंटे में पीआरओ एप पर कुल मतों की संख्या अपलोड करना है. अगर किसी मतदान केन्द्र पर मतदान की गति धीमी है, तो वहाँ रहकर मतदान की गति में तेजी लाने के लिए उचित कदम उठाना है. संध्या 6 बजे तक अगर किसी मतदान केन्द्र पर मतदान के लिए लोगों की लाइन लगी हुई है, तो वहाँ जाकर कतार में लगे मतदाताओं के बीच उल्टे क्रमांक से पर्ची बंटवाकर शीघ्र मतदान करवाना है. तदोपरांत पोल्ड ईवीएम को वज्र गृह और अनपोल्ड ईवीएम को वेयर हाउस में पहुंचवाना आपकी जिम्मेदारी है.
इस अवसर पर उप विकास आयुक्त प्रदीप कुमार सिंह ने भी सभी सेक्टर पदाधिकारियों को ब्रीफिंग की. इस अवसर पर 156 – भागलपुर विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र के निर्वाची पदाधिकारी – सह- अनुमंडल पदाधिकारी विकास कुमार, 157- सुल्तानगंज के निर्वाची पदाधिकारी- सह- भूमि सुधार उप समाहर्ता, सदर अपेक्षा मोदी, 158- नाथनगर विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र के निर्वाची पदाधिकारी सह अपर समाहर्ता दिनेश राम तथा प्रशिक्षण कोषांग के नोडल पदाधिकारी सह अपर समाहर्ता (विधि व्यवस्था) राकेश रंजन उपस्थित ने भी ब्रीफिंग की तथा सेक्टर पदाधिकारियों को उनके कर्तव्य से अवगत कराया.
—————
(Udaipur Kiran) / बिजय शंकर
You may also like

बैटिंग और गैंबलिंग समाज के लिए गलत, नहीं किया जा सकता स्वीकार: अधिवक्ता विराग गुप्ता

महिलाओं की डिजिटल सुरक्षा: एनसीडब्ल्यू ने सरकार को सौंपी 200 प्लस सिफारिशों वाली रिपोर्ट

तब्बू की बेटी बनी थीं 6 साल की फातिमा सना शेख, पूरी कहानी की जान बन गई थीं 'दंगल' की ये नन्हीं सी एक्ट्रेस

देशबंधु चित्तरंजन दास : वकालत छोड़ स्वराज की मशाल जलाने वाले जादूगर

बीआर चोपड़ा: भारतीय सिनेमा के 'महानायक', जो 'महाभारत' के जरिए पहुंचे घर-घर




