धमतरी, 18 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . नगरी विकासखंड के ग्राम पंचायत भैसामुड़ा के आश्रित ग्राम खुदुरपानी में नव स्थापित लईका घर केंद्र का Saturday को जिला पंचायत अध्यक्ष अरुण सार्वा एवं कलेक्टर अबिनाश मिश्रा द्वारा फीता काटकर शुभारंभ किया गया.
शुभारंभ अवसर पर अतिथियों ने केंद्र की गतिविधियों का अवलोकन करते हुए पालकों से संवाद किया तथा बच्चों की देखभाल एवं पोषण संबंधी व्यवस्था की जानकारी प्राप्त की.
जिला पंचायत अध्यक्ष अरुण सार्वा ने कहा कि, लईका घर केंद्र सात माह से तीन वर्ष तक के बच्चों के समग्र विकास के लिए मील का पत्थर साबित होगा. ग्रामीण क्षेत्रों में इस तरह के केंद्रों के माध्यम से बच्चों को सुरक्षित, पोषित और सीखने का वातावरण प्राप्त होगा, जिससे उनका मानसिक और शारीरिक विकास सशक्त होगा. कलेक्टर अबिनाश मिश्रा ने कहा कि लईका घर शासन की मंशा के अनुरूप बाल देखभाल और पोषण सुधार का उत्कृष्ट उदाहरण है. इस पहल से कामकाजी माताओं को भी सहूलियत मिलेगी और बच्चे एक सुरक्षित वातावरण में रहकर सीखने की प्रारंभिक आदत विकसित करेंगे. प्रशासन का उद्देश्य है कि प्रत्येक पात्र ग्राम में लईका घर स्थापित कर शिशु देखभाल और पोषण के स्तर में उल्लेखनीय सुधार लाया जाए.
नगरी विकासखंड में 53 लईका घर केंद्र संचालित
कार्यक्रम के दौरान मोबाईल क्रैशिज संस्था के प्रतिनिधियों द्वारा जानकारी दी गई कि नगरी विकासखंड में अब तक 53 लईका घर केंद्र संचालित हो चुके हैं. खुदुरपानी केंद्र में कुल 13 पात्र बच्चों का नामांकन किया गया है. शासन की प्राथमिकता के अनुरूप कमार बस्तियों जैसे विशेष पिछड़े क्षेत्रों में भी इन केंद्रों की स्थापना की जा रही है. केंद्र सुबह नौ बजे से दोपहर तीन बजे तक संचालित होगा.
बच्चों को तीन बार पौष्टिक भोजन उपलब्ध कराया जाएगा
बच्चों को सुबह सत्तू-मड़िया का हलवा, दोपहर में चावल-दाल, खिचड़ी, सब्जी, अंडा तथा शाम को सूजी का हलवा दिया जाएगा. कुपोषित बच्चों को अतिरिक्त भोजन भी उपलब्ध कराया जाएगा. लईका घर केंद्र का संचालन मोबाईल क्रैशिज संस्था द्वारा अजीम प्रेमजी फाउंडेशन के सहयोग से किया जा रहा है. कार्यक्रम में अनुविभागीय दंडाधिकारी प्रीति दुर्गम, तहसीलदार शिवेंद्र सिन्हा, वनमंडल अधिकारी, जनपद पंचायत नगरी के अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी, सरपंच मुकेश्वरी ध्रुव, उपसरपंच लखन मंडावी सहित ग्रामीणजन एवं जनप्रतिनिधि, मोबाईल क्रैशिज संस्था से मुकेश कुमार वर्मा, सरोज पटेल, मंजूलता साहू, देखभाल कार्यकर्ता चमेली यादव एवं रिंकी साहू भी मौजूद रहीं.
(Udaipur Kiran) / रोशन सिन्हा
You may also like
मप्र के झाबुआ में दात्या घाटी पर बेकाबू ट्रैक्टर-ट्रॉली खाई में गिरी, 3 की मौत और 22 घायल
श्रीकृष्ण जन्मस्थान पर हुआ भव्य दीपदान महोत्सव
काशी में छोटी दिवाली पर राष्ट्रीय खिलाड़ियों ने सौ से अधिक आकाशदीप उड़ाए
(अपडेट) जबलपुर में दीपावली की पूर्व संध्या पर 51 हजार दीपों की रोशनी से जगमग हुआ गौरीघाट
बिहार विधानसभा चुनाव: नामांकन का अंतिम दिन, दिवाली का जश्न