रामगढ़, 10 सितंबर (Udaipur Kiran) । जिला बार एसोसिएशन से निष्कासित अधिवक्ता पवन कुमार सिंह ने रामगढ़ जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष आनंद कुमार अग्रवाल के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। उन्होंने रामगढ़ डीसी को एक पत्र लिखकर कहा है कि अधिवक्ता आनंद कुमार अग्रवाल फर्जी रूप से काम कर रहे हैं। उनका इनरोलमेंट एक फर्जी जाली सर्टिफिकेट के आधार पर किया गया है।
उन्होंने डीसी को लिखे गए पत्र में कहा है कि अधिवक्ता आनंद कुमार अग्रवाल ने भोपाल यूनिवर्सिटी से वकालत की डिग्री हासिल की है। लेकिन उनकी यह डिग्री फर्जी है। उन्होंने कहा है कि जिस यूनिवर्सिटी का जिक्र उन्होंने किया है, उसकी मांग पहले भी की जा चुकी है। लेकिन उन्होंने कोई दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किया है। वर्ष 2023 में आनंद अग्रवाल की डिग्री की मांग की गई थी। अधिवक्ता संघ ने राहत कोष में अर्जित रकम 25 लाख रुपए का गबन करने का आरोप लगाया था। इसे मामले में महासचिव सीताराम महतो ने झारखंड स्टेट बार काउंसिल को लिखित सूचना दी थी। पुराने लंबित कांडों का निष्पादन करवाने के नाम पर वकीलों से मोटी रकम की वसूली करने का आरोप भी उन पर लगा था। रांची रोड मरार स्थित खाता नंबर 1 और अन्य में भी विवाद सुलझाने और रसीद कटवाने के नाम पर आनंद अग्रवाल ने अपने नाम से 50 डिसमिल जमीन रजिस्ट्री कराया था। उन्होंने डीसी से मांग की है कि आनंद अग्रवाल की वकालत की फर्जी डिग्री की जांच कराई जाए।
—————
(Udaipur Kiran) / अमितेश प्रकाश
You may also like
उत्तराखंड में शत्रु संपत्तियों पर धामी सरकार सख्त
राजस्थान में दिनदिहाड़े व्यापारी का खून! ७ सेकेण्ड में गोलियों से कर दिया छननी, CCTV में कैद हुआ हमलावर का कहर
मकड़ी खुद अपने जाल` में क्यों नहीं फंसती, सिर्फ कीड़े ही क्यों फंसते हैं? जाने राज इसका
Materialists OTT Release: अब घर बैठे देखिए डकोटा जॉनसन और क्रिस इवांस की धमाकेदार फिल्म, जानिए कब और कहां
'रेस्ट रूम से महिला विधायकों को देखते हैं स्पीकर....' डोटासरा के विवादित बयान से राजस्थान की राजनीति में भूचाल