पूर्वी चंपारण,09 सितंबर (Udaipur Kiran) । आगामी बिहार विधानसभा आम चुनाव को स्वच्छ, निष्पक्ष एवं भयमुक्त वातावरण में संपन्न कराने को लेकर जिलाधिकारी सौरभ जोरवाल ने जिले के सभी शस्त्र अनुज्ञप्ति धारकों को अपने शस्त्र का थाना वार भौतिक सत्यापन कराने का निर्देश दिया है। इस क्रम में मंगलवार को डीएम और एसपी ने संयुक्त रूप से टाऊन थाना मोतिहारी में चल रहे आर्म्स के भौतिक सत्यापन कार्य का निरीक्षण किया।
मौके पर डीएम ने कहा कि अपने आर्म्स के साथ ही आर्म्स में उपयोग होने वाली गोली की उपलब्धता का भी सत्यापन होना है।उसका डिटेल्स भी थाना को उपलब्ध कराना है। वही एसपी ने थानाध्यक्ष एवं अंचल अधिकारी को निर्देश दिया की आर्म्स सत्यापन के गाइडलाइन का शत प्रतिशत अनुपालन करते हुए उसका मिलान थाना पर रक्षित पंजी से करेंगे तथा आर्म्स विक्रेताओं के दुकानों पर जाकर उनके द्वारा बिक्री की गई गोलियों की संख्या का मिलान पंजी से कर लेंगे।
उल्लेखनीय है,कि जिले सभी संदर्भित थानाध्यक्षों व अंचलाधिकारियों को 19 सितंबर 2025 तक शस्त्र सत्यापन करना सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया है। थानाध्यक्षों को इस संबंध में निर्देश दिया गया है कि चौकीदार के माध्यम से शस्त्रधारियों को नोटिस निर्गत करते हुए शत प्रतिशत नोटिस का तामिला कराकर शस्त्र का सत्यापन करेंगे एवं सत्यापन प्रतिवेदन निश्चित रूप से जिला शस्त्र शाखा पूर्वी चंपारण मोतिहारी को भेजना सुनिश्चित करेंगे।
शस्त्र अनुज्ञप्तिधारकों को भी निर्देश दिया गया है कि निर्धारित अवधि में संबंधित थाना पर जाकर अनुज्ञप्ति शस्त्रों का सत्यापन करना सुनिश्चित करेंगे। इस आदेश का अनुपालन नहीं किए जाने की स्थिति में अनुज्ञप्ति निलंबन व रद्द करने एवं आर्म्स को जब्त करने की कार्रवाई जिला प्रशासन करेगा।
—————
(Udaipur Kiran) / आनंद कुमार
You may also like
वीडियो: मुंबई में दिखीं काजल अग्रवाल, पपाराजी को हंसते-मुस्कुराते दिया पोज, सड़क हादसे में मौत की उड़ी थी अफवाह
बालों के लिए वरदान अलसी के बीज, जड़ों को बनाते हैं मजबूत
जिद्दी से जिद्दी हल्दी` के दाग कितने भी गहरे क्यों न हो इन 5 उपायों से मीट जाएगा नामोनिशान
Poland पहुंची रूस-यूक्रेन जंग! नाटो के सदस्य देश ने उठा लिया ये बड़ा कदम
Chapra में रोजगार कैंप: Flipkart और MRF के लिए 100 पदों पर भर्ती