-मप्र ट्रेवल मार्ट के दूसरे दिन Maharashtra, तेलंगाना, छत्तीसगढ़ और Rajasthan के अधिकारियों के बीच इन्टर स्टेट टूरिज्म कोलेबरेशन विषय पर हुई चर्चा
भोपाल, 12 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . Madhya Pradesh के पर्यटन राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) धर्मेन्द्र भाव सिंह लोधी ने कहा कि पर्यटन का भविष्य साझेदारी में निहित है. सांस्कृतिक, आध्यात्मिक और पारिस्थितिक ताने-बाने से जुड़े हमारे राज्य मिलकर ऐसे संयुक्त पर्यटन परिपथ और अनुभव गढ़ने का प्रयास कर रहे हैं, जो न केवल घरेलू बल्कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी मध्य भारत को एक नई पहचान देंगे. Madhya Pradesh न केवल भौगोलिक रूप से, बल्कि सांस्कृतिक रूप से भी भारत का केंद्र है. हमें यह समझना होगा कि अकेले आगे बढ़ने की बजाय मिलकर चलना ज्यादा प्रभावी होता है.
राज्य मंत्री लोधी राजधानी भोपाल में आयोजित तीन दिवसीय Madhya Pradesh ट्रेवल मार्ट के दूसरे दिन sunday को पर्यटन से संबंधित राउंड टेबल मीटिंग को संबोधित कर रहे थे. इस दौरान Maharashtra, तेलंगाना, छत्तीसगढ़ और Rajasthan के अधिकारियों के बीच इन्टर स्टेट टूरिज्म कोलेबरेशन विषय पर चर्चा हुई.
पर्यटन व संस्कृति विभाग के अपर मुख्य सचिव एव एमपी टूरिज्म बोर्ड के प्रबंधन संचालक शिवशेखर शुक्ल ने कहा कि Madhya Pradesh अब एक विविधतापूर्ण, बहुआयामी और ऑफबीट पर्यटन गंतव्य के रूप में राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी अलग पहचान बना रहा है. यहां विरासत, वन्यजीवन, रोमांच, संस्कृति, कला, हस्तशिल्प और पाक-परंपराओं का अनूठा संगम देखने को मिलता है. उन्होंने कहा कि Madhya Pradesh की सीमा से लगे अन्य राज्य जैसे छत्तीसगढ़ से राम वन पथ गमन सर्किट, Maharashtra के साथ ज्योर्तिलिंग सर्किट जैसे संयुक्त कार्यों पर काम किया जा सकता है. इसके अतिरिक्त टाइगर कॉरिडोर, फिल्म पर्यटन और ईको टूरिज्म के साझा विकास की संभावना भी तलाशी जा सकती है.
Madhya Pradesh टूरिज्म बोर्ड के उप संचालक युवराज पड़ोले ने बताया कि Madhya Pradesh में राज्य पुरातत्व विभाग द्वारा संरक्षित 498 स्मारक हैं, Indian पुरातत्व सर्वेक्षण द्वारा संरक्षित 290 स्मारक, स्थायी यूनेस्को विश्व धरोहर 3 स्थल, यूनेस्को की संभावित सूची में शामिल 15 स्थल हैं. यूनेस्को द्वारा मान्यता प्राप्त रचनात्मक शहर की श्रेणी में संगीत के लिए – ग्वालियर, साहित्य के लिए भोपाल का चुना गया है. मांडू, ओरछा, चंदेरी, बुरहानपुर और खजुराहो जैसे ऐतिहासिक शहरों की मध्यकालीन भव्यता दर्शकों को मंत्रमुग्ध करती है.
Rajasthan के साथ संयुक्त पर्यटन की संभावनाएं
इस अवसर पर बताया गया कि Madhya Pradesh और Rajasthan को एक संयुक्त इनबाउंड पर्यटन गंतव्य के रूप में विकसित करने की दिशा में प्रयास जारी हैं. इसके अंतर्गत सीमा-पार पर्यटन ढांचे को मजबूत करने और सतत गंतव्य विकास को बढ़ावा देने की योजना है. हेरिटेज धरोहर परियोजना के अंतर्गत दोनों राज्यों की सांस्कृतिक और स्थापत्य विरासत को जोड़ते हुए उनका संयुक्त प्रचार-प्रसार किया जाएगा.
Chhattisgarh के साथ सहयोग के अवसर
Chhattisgarh टूरिज्म बोर्ड के अध्यक्ष नीलू शर्मा ने कहा कि दोनों राज्यों की जनजातीय संस्कृति, वन्यजीवन, धरोहर और हस्तशिल्प को उजागर करने के लिए को-ब्रांडेड अभियान शुरू किए जाएंगे. यह सहयोग न केवल सांस्कृतिक आदान-प्रदान को बढ़ावा देगा, बल्कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी ध्यान आकर्षित करेगा. छत्तीसगढ़ टूरिज्म बोर्ड के एमडी विवेक आचार्य ने कहा कि छत्तीसगढ़ राज्य 7 राज्यों के साथ बार्डर साझा करता है. उन्होंने कहा कि इन्टरस्टेट बाडर्स में पर्यटकों को सबसे बड़ी समस्या टोल प्लाजा पर आती है. इसके समाधान के लिये राज्यों के मध्य एमओयू होना चाहिए. उन्होंने सुझाव दिया कि अलग-अलग राज्यों के टूरिज्म बोर्ड का व्हाटसऐप ग्रुप बनाया जाना चाहिए.
Madhya Pradesh और Maharashtra के बीच हो टूरिज्म कॉरिडोर पुनर्स्थापित
Maharashtra टूरिज्म डेवलपमेंट के जनरल मैनेजर चंद्रशेखर जायसवाल ने कहा कि Madhya Pradesh और Maharashtra के बीच टूरिज्म कॉरिडोर पुनर्स्थापित किया जाना चाहिए. उन्होंने कहा कि दोनों राज्यों के बीच एक्सचेंज ऑफ टूरिज्म स्टडी टू और बेस्ट प्रेक्टिसेस एक्सचेंज किये जाने चाहिए. उन्होंने सुझाव दिया कि Madhya Pradesh और Maharashtra मिलकर वाइल्ड लाइफ सर्किट बनाने पर विचार जाना चाहिए.
कस्टमाइज्ड टूरिज्म पर जोर
तेलंगाना प्रोजेक्ट कन्सल्टेन्ट प्राइवेट लिमिटेड के एमडी श्रीनिवास बंदा ने कहा कि Madhya Pradesh और तेलंगाना मिलकर मेडिकल टूरिज्म, वाइल्ड और रिलिजीयस टूरिज्म पर बेहतर काम कर सकते हैं. तेलंगाना सरकार में पीएमयू कसंलटेंट फ्राज मलिक ने कहा कि वर्तमान में हमें कस्टमाइज्ड टूरिज्म पर विचार करना चाहिए, जिसके तहत मेडिकल, धार्मिक, वाइल्ड लाइफ आदि टूरिज्म शामिल हैं. इसके अतिरिक्त हम टूरिज्म कॉलेज खोलने पर भी विचार कर सकते हैं. इस अवसर पर Uttar Pradesh स्टेट काउंसिल फिक्की के अध्यक्ष प्रतीक हीरा, Madhya Pradesh टूरिज्म कमेटी फिक्की के चेयरमैन महेन्द्र प्रताप सिंह ने भी अपने विचार रखे.
(Udaipur Kiran) तोमर
You may also like
दो बीवियों ने अपनी मर्जी से कर लिया` पति का बंटवारा जानें किस पत्नी के हिस्से में क्या आया
खाने से पहले थाली के चारों ओर जल` क्यों छिड़कते हैं? जाने इसका धार्मिक और वैज्ञानिक कारण
सहदेवी: खेतों में उगने वाली ये जड़ी-बूटी है` लिवर की संजीवनी! इसके 36 फायदे जानकर आप आज से ही इसका काढ़ा बनाना शुरू कर देंगे
76 की भीड़ में 79 ढूंढ़ने के लिए चाहिए तेनालीराम सी बुद्धि, क्या आपमें है खोजने का दम
भारत के इस रेलवे स्टेशन पर कदम रखने` के लिए लगता है पासपोर्ट वीजा नहीं होने पर हो जाती है जेल