सुकमा, 13 अगस्त (Udaipur Kiran) । छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले के केरलापाल थाना क्षेत्र के बोरगुड़ा पोंगाभेज्जी में जादू-टोना के शक में धारदार हथियार से वारकर एक युवक किसके हिंगा की हत्या कर दी गई है। जादू-टोना के शक में हुई इस हत्याकांड़ की विवेचना कर रही सुकमा पुलिस ने हत्या काे अंजाम देने वाले गांव के ही दो युवकों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस से बुधवार को मिली जानकारी के अनुसार मृत युवक का नाम किसके हिंगा है, जो बोरगुड़ा पोंगाभेज्जी का रहने वाला था। युवक खेती-किसानी का काम करता था। कुछ दिनों से गांव के रहने वाले कुछ लोगों की तबियत खराब होने लगी, लोगों को शक था कि किसके हिंगा जादू-टोना करता था। इसी शक के आधार पर एक दिन पहले मंगलवार काे गांव के ही दो युवकों ने उसकी हत्या कर दी। हत्या के मामले की सूचना पर सुकमा पुलिस ने तत्काल विवेचना में लेकर जांच में मिली जानकारी के आधार पर पुलिस ने इस हत्या की वारदात में शामिल दो लोगों को आज हिरासत में लेकर पूछताछ के बाद इन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है। इस हत्या की वारदात में और कितने लोग शामिल हैं, पुलिस इसकी जांच कर रही है।
—————
(Udaipur Kiran) / राकेश पांडे
You may also like
महिला का बैग एयरपोर्ट पर चेक किया तो उड़े अधिकारियों के होश, चोरी से लेकर जा रही थी130 जहरीले मेंढक
भारी वाहनों के प्रदूषण को कम करने के लिए रेट्रोफिटिंग डिवाइस लगाने के पायलट प्रोजेक्ट का आकलन शुरू
सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम (एमएसएमई) पर अधिकार प्राप्त समिति की 67वीं बैठक के लिए प्रेस विज्ञप्ति
रणबीर स्कूल जम्मू में तिरंगा रैली का आयोजन, विधायक युधवीर सेठी ने दिखाई हरी झंडी
केंद्रीय विद्यालय उड़ी में तिरंगा रैली का आयोजन, छात्रों, एन.एच.पी.सी. के कार्मिकों एवं सी.आई.एस.एफ. के जवानों ने संयुक्त रूप से हिस्सा लिया