रोहतक, 27 अप्रैल . एसयूसीआई कम्युनिस्ट पार्टी के स्थापना दिवस पर रविवार को रोहतक में प्रदेश स्तरीय बैठक हुई, जिसमें सर्वप्रथम दो मिनट का मौन धारण कर पहलगाम में आंतकी हमले के दौरान मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि दी गई. मुख्यवक्ता केंद्रीय कमेटी सदस्य कामरेड प्रताप शामल ने कहा कि केंद्र एवम राज्य सरकारों की पूंजीपति परस्त एवम जन विरोधी नीतियों का ही परिणाम है कि आज जनता महंगाई से परेशान है. बेरोजगारी बढ़ रही हैं, वहीं कर्ज के बोझ तले दबकर किसान मजदूर आत्महत्या करने को मजबूर हैं.
जातपात व धर्म के नाम पर गहरी साजिशे रची जा रही है. उन्होंने आरोप लगाया कि ट्रेड यूनियन अधिकारों को श्रम कोड लाकर खत्म कर दिया गया है और स्कीम वर्कर्स को न्यूनतम वेतन भी नही दिया जा रहा है. साथ ही हर विरोध कि आवाज को सरकार दबाने में लगी है. इस अवसर पर कामरेड अनूप सिंह ने कहा कि तमाम समस्याओं की जड़ पूंजीवादी व्यवस्था है और इन तमाम समस्याओं का समाधान समाजवादी क्रांति में निहित है. उन्होंने सरकार से बिजली व टोल दरों में की गई बढ़ोतरी को वापिस लेने, एमएसपी पर कानून बनाने एवं नई कृषि बाजार नीति को वापिस लेने की मांग की.
—————
/ अनिल
You may also like
हरियाणा में निकाय चुनावों के कारण 12वीं की परीक्षा की तारीखें बदली गईं
ये है भारत का सबसे अमीर किसान. हर साल करोड़ रुपये की करता है कमाई, सिर्फ 5 एकड़ से शुरू की थी खेती、 ⤙
भारत में 1000 रुपये के नए नोट की चर्चा: क्या है सच?
7 स्टॉक्स जो 100 रुपये से कम में खरीदने के लिए सुझाए गए हैं
Business Ideas 05: मात्र 750 स्क्वायर फुट जगह में शुरू करें ये बिजनेस.. फिर हर महीने 50,000 रुपये की होगी इनकम ⤙