नोएडा, 22 अगस्त (Udaipur Kiran) । थाना सेक्टर 113 पुलिस ने बीती रात को सरिया चोरी करने वाले चार बदमाशों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके पास से चोरी किए हुए पांच बंडल सरिया और 14 हजार रुपये नकद तथा घटना में प्रयुक्त ई-रिक्शा बरामद किया है।
थाना सेक्टर 113 के प्रभारी निरीक्षक कृष्ण गोपाल शर्मा ने बताया कि एक सूचना के आधार पर थाना पुलिस ने शुक्रवार को शेर मोहम्मद उर्फ शेर पुत्र नूर हसन उम्र 25 वर्ष, प्रमोद नागर पुत्र रंजीत नागर उम्र 47 वर्ष, आदित्य शर्मा उर्फ शिवा पुत्र श्रीकांत शर्मा उम्र 25 वर्ष तथा बबलू पुत्र सुंदरलाल उम्र 38 वर्ष को गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया कि इनके पास से पुलिस ने चोरी किए हुए पांच बंडल सरिया तथा 14 हजार रुपये नकद बरामद किया है। ये बदमाश विभिन्न कंस्ट्रक्शन साइट से सरिया चोरी करके ई-रिक्शा में भरकर बेचने के लिए जा रहे थे। उन्होंने बताया कि आरोपितों को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से कोर्ट ने उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है।
(Udaipur Kiran) / Suresh Chaudhary
You may also like
Gut Health : डाइजेशन को हमेशा बैलेंस में रखने के लिए आज ही अपनाएँ ये 5 हेल्दी स्टेप्स
tik tok की वेबसाइट खुल रही, लेकिन क्या वीडियो देखे जा सकते हैं और लॉग-इन कर पाएंगे? जानें
मां की इस गलती से बच्चे का वजन नहीं बढ़ता, डॉक्टर ने बताई मिस्टेक्स और कहा क्या खिलाएं और क्या नहीं
भारत में फिर शुरू होगा TikTok! वेबसाइट हुई Active…फैंस को जगी उम्मीद, पढे़ं…!
शरीर को लचीलापन और मन को शांति देता है वक्रासन, आयुष मंत्रालय ने बताए फायदे