नई दिल्ली, 11 अगस्त (Udaipur Kiran) । उत्तर पूर्वी जिले के मौजपुर में एक बिल्डर ने कर्ज चुकाने से बचने के लिए अपने ही दफ्तर पर फायरिंग की साजिश रची। पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज कर एक नाबालिग समेत तीन लोगों को पकड़ा।
पुलिस के मुताबिक नौ अगस्त की दोपहर जाफराबाद थाना पुलिस को सूचना मिली कि विजय मोहल्ला, मौजपुर की गली नंबर 8, सना पब्लिक स्कूल के पास फायरिंग हुई है। पुलिस टीम मौके पर पहुंची, जहां शिकायतकर्ता मोहम्मद अनीश मिले। उन्होंने बताया कि वह बिल्डर हैं। दोपहर 2:30 बजे जब वह अपने दफ्तर पहुंचे, तो खिड़की का शीशा टूटा हुआ मिला। उन्हें शक था कि यह फायरिंग उस व्यक्ति ने कराई है, जिससे उन्होंने पैसे उधार लिए थे। मौके से पुलिस को एक खाली कारतूस बरामद हुआ। मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई। फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल से सबूत जुटाए। पुलिस अधिकारी के अनुसार सीसीटीवी फुटेज और अन्य तकनीकी जांच के आधार पर पुलिस ने मुरसलीन को दबोचा। पूछताछ में मुरसलीन ने खुलासा किया कि वह अनीश के लिए काम करता है और अनीश के कहने पर ही उसने एक नाबालिग से पिस्तौल से फायरिंग करवाई। पिस्तौल और एक जिंदा कारतूस मुरसलीन से बरामद किया गया।
इसके बाद पुलिस ने अनीश और 16 वर्षीय नाबालिग को पकड़ा। अनीश ने कबूल किया कि वह एक जानकार का बड़ा कर्जदार था और भुगतान से बचने के लिए उसने यह फायरिंग कराई, ताकि अपने कर्जदाता को फंसाया जा सके। वहीं जांच में पता चला है कि अनीश के खिलाफ पहले भी चोरी के दो मामले दर्ज हैं।
————
(Udaipur Kiran) / कुमार अश्वनी
You may also like
2 दिन में मस्से गायब! बवासीर के इसˈ देसी इलाज ने कर दिखाया वो जो सर्जरी भी न कर पाई
Haryana Rain Alert: हरियाणा-एनसीआर में बारिश की वापसी, जानें किन जिलों में बरसेंगे बादल!
15 दिनों में अपने लीवर को एक बारˈ जरूर साफ करना चाहिए लीवर में जमा ज़हर निकाले सिर्फ 15 दिन में डॉक्टर्स भी देते हैं सलाह
आपको अपने घर के लिए होम इंश्योरेंस क्यों लेना चाहिए? फायदे जानने के बाद तुरंत करवाएंगे अपने घर का बीमा
मां ने ही उजाड़ दिया बेटी का घरˈ दामाद संग हनीमून मनाकर हो गई प्रेग्नेंट तलाक करवा जमाई राजा से कर ली शादी