Next Story
Newszop

मप्रः आगरा-मुंबई हाईवे पर खड़ी बस में लगी आग, चाय नाश्ते के लिए उतरे थे यात्री, धू-धू कर जली बस

Send Push

शाजापुर, 27 अप्रैल . मध्य प्रदेश के शाजापुर जिले में आगरा-मुंबई राष्ट्रीय राजमार्ग पर ग्राम सन कोटा के पास रविवार को दोपहर में ढाबे पर खड़ी एक यात्री बस में अचानक आग लग गई. बस में सवार यात्री उतरकर ढाबे पर नाश्ता करने के लिए पहुंचे थे और एक यात्री बस में ही सोया हुआ था. इसी दौरान बस धू-धू कर जलने लगी. इससे बस में सोया यात्री मामूली रूप से झुलस गया. सूचना मिलने के बाद फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और आग बुझाई. बस में आग की घटना में सभी यात्री सुरक्षित हैं, लेकिन बस और उसमें रखा सभी यात्रियों का सामान पूरी तरह से जलकर खाक हो गया.

जानकारी के अनुसार बस कानपुर से सूरत जा रही थी. शाजापुर से पांच किलोमीटर दूर सनकोटा पेट्रोल पंप के सामने स्थित ढाबे पर रविवार दोपहर 12 बजे यात्री ढाबे पर चाय-नाश्ते के लिए उतरे थे. थोड़ी देर बाद ही बस से आग की लपटें निकलने लगी. स्थानीय लोगों ने आग पर काबू पाने की कोशिश की. इसी बीच सूचना मिलते ही आधे घंटे बाद मौके पर दो फायर ब्रिगेड पहुंची, तब जाकर आग पर काबू पाया जा सका. सूचना मिलते ही शाजापुर यातायात पुलिस, लालघाटी थाना पुलिस और उज्जैन जिले की तराना थाना पुलिस मौके पर पहुंची गई थी. फिलहाल तीन फायर ब्रिगेड की मदद से आग पर काबू पा लिया गया है. बस में सवार यात्री रवि कुशवाह ने बताया होटल पर बस खड़ी हुई. उसमें से यात्री उतरे. पांच मिनट में ही बस में आग लग गई.

तराना थाना प्रभारी टीएस दालोदिया ने बताया कि बस कानपुर से सूरत जा रही थी. वायरिंग फाल्ट होने के कारण ये घटना हुई. बस में 50 से अधिक यात्री सवार थे. घटना में इकबाल नामक व्यक्ति झुलसा है. पुलिस ने मामले को जांच में लिया है.

तोमर

Loving Newspoint? Download the app now