– प्रदेश के 12 जिलों से मानसून की हो चुकी विदाई, अब तक 44.3 इंच हो चुकी बारिश
भोपाल, 28 सितम्बर (Udaipur Kiran News) . Madhya Pradesh में मानसून की विदाई शुरू हो चुकी है. कई जिलों से मानसून लौट चुका है, लेकिन कुछ जिलों में अभी भी बारिश की गतिविधियां जारी है. आज sunday को इंदौर संभाग के चार जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है. जिनमें अलीराजपुर, धार, बड़वानी और खरगोन शामिल है. वहीं, राजधानी भोपाल और जबलपुर में बूंदाबांदी होने की संभावना है. अन्य जिलों में गरज-चमक के साथ हल्की बारिश होने के आसार है.
मौसम विभाग के अनुसार, प्रदेश के दक्षिणी हिस्से में एक ट्रफ गुजर रही है. वहीं, बंगाल की खाड़ी में एक डिप्रेशन भी एक्टिव है. इस वजह से प्रदेश के दक्षिणी हिस्से में बारिश का दौर शुरू हुआ है. Saturday को भोपाल में दिन में कहीं-कहीं बूंदाबांदी हुई, वहीं रात में तेज पानी गिरा. नर्मदापुरम के इटारसी में भी तेज बारिश हुई. इस वजह से तवा डैम के 3 गेट खोल दिए गए. इटारसी में अब तक 53 इंच बारिश हो चुकी है. जबलपुर में सुबह से बादल छाए हुए थे, लेकिन दोपहर में तेज बारिश हुई. खरगोन के कसरावद क्षेत्र में हवा के साथ 45 मिनट तेज बारिश हुई. बैतूल, रायसेन, राजगढ़, रतलाम, श्योपुर, छिंदवाड़ा, दमोह, मंडला, नरसिंहपुर, छतरपुर के नौगांव, रीवा, सागर, सिवनी, टीकमगढ़, उमरिया, बालाघाट, बड़वानी में कहीं तेज तो कहीं हल्की बारिश का दौर जारी रहा.
इधर, Saturday को उज्जैन जिले से भी मानसून विदा हो गया. इसे मिलाकर प्रदेश के 12 जिलों से मानसून विदा हो चुका है. इनमें ग्वालियर, श्योपुर, मुरैना, भिंड, दतिया, शिवपुरी, गुना, आगर-मालवा, नीमच, मंदसौर और रतलाम भी शामिल हैं. राजगढ़ और अशोकनगर के कुछ हिस्से से मानसून लौट चुका है. बता दें कि प्रदेश में इस मानसूनी सीजन में अब तक औसत 44.3 इंच बारिश हो चुकी है. अब तक 37.1 इंच पानी गिरना था. इस हिसाब से 7.2 इंच पानी ज्यादा गिर चुका है. प्रदेश की सामान्य बारिश औसत 37 इंच है. यह कोटा पिछले सप्ताह ही पूरा हो गया है. अब तक 118 प्रतिशत बारिश हो चुकी है.
(Udaipur Kiran) / उम्मेद सिंह रावत
You may also like
'बिग बॉस 19' से आवेज दरबार के बाहर होने से विवाद, फैंस के साथ-साथ सेलेब्स ने भी बताया 'अनफेयर'
मेरी लाश को इन्हें छूने भी नहीं देना... BJP नेता के बेटे अंशुल के सुसाइड नोट ने दहलाया, मामला जान कांप जाएंगे
Asia Cup 2025: शोएब मलिक ने भारतीय टीम को ट्रॉफी लेने न लेने पर घेरा, बोले यह उन्हें 'सताएगा'
Prayagraj News: प्रयागराज में गाजी मियां की दरगार पर बवाल, चढ़ावे के पैसे को लेकर भिड़ गए 2 पक्ष; जमकर चले लाठी-डंडे
Bihar Election 2025: चिराग ने बढ़ा दी नीतीश की मुश्किलें! जदयू के कई सीटों पर ठोका दावा, एक-एक का नाम जानें