सिवनी, 16 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . Madhya Pradesh के सिवनी जिले में Superintendent of Police सुनील मेहता ने लखनवाड़ा थाने में पदस्थ कार्यवाहक सहायक उप निरीक्षक नानकराम पाल को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है. इस संबंध में गुरुवार को आदेश जारी किया गया है.
जारी आदेश अनुसार ग्राम गोपालगंज निवासी लक्ष्य उर्फ कुलदीप साहम ने 16 अक्टूबर 25 को Superintendent of Police कार्यालय में एक शिकायत पत्र के साथ ऑडियो रिकॉर्डिंग प्रस्तुत की थी, जिसमें एएसआई नानकराम पाल पर पैसों की मांग करने का आरोप लगाया गया था. शिकायत की प्रारंभिक जांच में आचरण संदिग्ध पाए जाने पर Superintendent of Police ने नानकराम पाल को निलंबित कर रक्षित केंद्र सिवनी से संबद्ध किया है. निलंबन अवधि में उन्हें नियमानुसार वेतन-भत्ते की पात्रता बनी रहेगी. Superintendent of Police ने मामले की जांच के लिए अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस), सिवनी को निर्देश दिए हैं कि वे 5 दिवस के भीतर जांच प्रतिवेदन प्रस्तुत करें.
(Udaipur Kiran) / रवि सनोदिया
You may also like
राजस्थान, यूपी और हरियाणा के कुंवारे लड़कों को ठगा, पुलिस ने पकड़ा तो भी मुस्कराती रही लुटेरी दुल्हन
महागठबंधन टूटने से बचा: दीपांकर भट्टाचार्य की पहल पर राहुल गांधी बने संकटमोचक, तेजस्वी से बात कर मुकेश सहनी को मनाया
अमीर और खूबसूरत लड़की की सच्चे प्यार की तलाश
ट्रंप के पूर्व NSA जॉन बोल्टन पर लगाया गया अभियोग, गुप्त दस्तावेजों को रखने समेत 18 आरोप, भारत का समर्थन करने की सजा?
मंत्री जी करा रहे थे 'अघोरी पूजा', वीडियो हुआ वायरल तो बोले 'सिर्फ हवन था'