देहरादून, 08 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . देहरादून के महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज स्थित त्रिशूल शूटिंग रेंज में आयोजित 44वीं नॉर्थ जोन पिस्टल शूटिंग चैंपियनशिप 2025 के पुरस्कार वितरण समारोह में बुधवार को विजेता खिलाड़ियों को पदक एवं प्रमाणपत्र प्रदान किया गया. समारोह में Uttarakhand विधानसभा अध्यक्ष एवं कोटद्वार विधायक ऋतु खण्डूड़ी भूषण ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की. उन्होंने खिलाड़ियों को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं.
विस अध्यक्ष ने कहा कि शूटिंग खेल हमें धैर्य, अनुशासन और आत्मविश्वास सिखाती है. इस प्रतियोगिता में युवाओं के भीतर जो समर्पण और जज्बा देखा गया, वह निश्चय ही उत्तर भारत के खेल भविष्य को नई दिशा देगा. उन्होंने आयोजकों, कोचों, तकनीकी अधिकारियों और खेल प्रेमियों की भूमिका की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे आयोजन राज्य में खेल संस्कृति को मजबूती प्रदान करते हैं और युवाओं को राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर आगे बढ़ने की प्रेरणा देते हैं.
इस अवसर पर आयोजन सचिव सुभाष अग्रवाल ने बताया कि इस प्रतियोगिता में उत्तर भारत के विभिन्न राज्यों से सैकड़ों निशानेबाज भाग ले रहे हैं. यह प्रतियोगिता Uttarakhand राज्य शूटिंग एसोसिएशन की ओर से 04 अक्टूबर से 17 अक्टूबर तक आयोजित की जा रही है.
—————-
(Udaipur Kiran) / विनोद पोखरियाल
You may also like
करवा चौथ व्रत की तैयारियों में जुटीं महिलाएं, बाजार में रौनक
केदारनाथ में 2024 का टूटा रिकॉर्ड, श्रद्धालुओं की संख्या 16.56 लाख के पार
(लीड) आपातकाल में प्रेस का गला घोंटा गया, नागरिक अधिकारों का हनन हुआ: उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक
इजराइली खुफिया विभाग ने अपहृत नेपाली नागरिक बिपिन जोशी का नया वीडियो जारी किया
ATM से पैसे निकालने वाले हो जाएं सावधान` इन 7 बातों का जरूर रखें ध्यान