सिलीगुड़ी, 27 अक्टूबर (Udaipur Kiran) . 22 दिनों तक बंद रहने के बाद आखिरकार दूधिया वैकल्पिक ह्यूम पाइप का पुल Monday से खुल गया है. Chief Minister के निर्देश के बाद लोक निर्माण विभाग की पहल पर इस पुल का निर्माण कार्य पूरा होने के बाद आज इसे खोल दिया गया है.
उल्लेखनीय है कि गत चार अक्टूबर को पहाड़ में हुई भारी बारिश के दौरान बालासन नदी का जलस्तर बढ़ने से दूधिया स्थित लोहे का पुल टूट गया था. जिसके चलते सिलीगुड़ी और मिरिक के बीच यातायात पूरी तरह ठप हो गया था.
बाद में Chief Minister ने दूधिया का दौरा कर तत्काल वैकल्पिक पुल के निर्माण के आदेश दिए. जिसके बाद लोक निर्माण विभाग ने तेजी से कार्य शुरू किया. वैकल्पिक पुल निर्माण कार्य पूरा होने के बाद इसे खोल दिया गया है. इस पुल के निर्माण से स्थानीय निवासियों के साथ-साथ पर्यटन जगत को राहत मिली है. स्थानीय लोग और वाहन चालक पुल के खुलने से काफी खुश हैं.
इस विषय में सेंट मैरी ग्राम पंचायत के उप-प्रधान संतोष तमांग का कहना है कि Chief Minister के निर्देश पर काम तेजी से हुआ है. आज से पुल यातायात के लिए खोल दिया गया है.
—————
(Udaipur Kiran) / सचिन कुमार
You may also like

अहमदाबाद: एडवांस लेकर दर्जी ने समय पर नहीं सिला ब्लाउज, लगा 7 हजार का जुर्माना

कर्क साप्ताहिक राशिफल 27 अक्टूबर से 02 नवंबर 2025 : अचानक लाभ मिलने की संभावना

'राहुल गांधी-तेजस्वी यादव जननायक नहीं', तेज प्रताप यादव बोले- अपने बल पर कुछ करो तब मानेंगे

नीसा देवगन और ओरी ने हूबहू कर डाली काजोल और रेखा की कॉपी, गाल पर काला तिल भी बनाया, बोल पड़ीं मलाइका अरोड़ा

अफगानिस्तान पर हमला किया तो इस्लामाबाद को तबाह कर देंगे... तालिबान की पाकिस्तान को खुली धमकी, तुर्की शांति वार्ता फेल




