बिजनौर, 0६ अक्टूबर (Udaipur Kiran News) | हल्दौर क्षेत्र के गांव शफीपुर नंगली के जंगल में उस समय हड़कम्प मच गया, जब खेत पर गये एक किसान के सामने अचानक गुलदार (तेंदुआ) आ गया. इस घटना से किसान के होश उड़ गए. उसने किसी तरह जान बचाकर भागते हुए ग्रामीणों को इसकी जानकारी दी.
सूचना मिलते ही ग्रामीण लाठी-डंडे लेकर मौके पर पहुंचे और आसपास के क्षेत्र में काफी देर तक गुलदार की तलाश की, लेकिन शोर सुनकर वह जंगल की ओर भाग निकला. घटना से पूरे इलाके में दहशत फैल गई है. ग्रामीणों ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से क्षेत्र में मवेशियों के लापता होने की घटनाएं बढ़ी हैं, जिससे संदेह है कि गुलदार लगातार इधर-उधर घूम रहा है.
उन्होंने वन विभाग से तत्काल कार्रवाई करते हुए पिंजरा लगवाकर गुलदार को पकड़ने की मांग की है, ताकि ग्रामीणों की सुरक्षा सुनिश्चित हो सके. वन विभाग के अधिकारी ने कहा है कि टीम को अलर्ट कर दिया गया है और शीघ्र ही पिंजरा लगाकर गुलदार को पकड़ने की कार्यवाही की जाएगी.
(Udaipur Kiran) / नरेन्द्र
You may also like
बग़ीचे में इस व्यक्ति को लगी ठोकर और` देखते ही देखते बन गया करोड़पति, लेकिन फिर….
अवैध ऑनलाइन सट्टेबाजी मामला: ईडी ने 50 करोड़ रुपए से अधिक का सोना किया जब्त
ग्रेटर नोएडा में सिंगल यूज प्लास्टिक पर सख्ती, पी-2 सेक्टर से 20 किलो प्लास्टिक जब्त
झारखंड के सबसे बड़े मेडिकल कॉलेज रिम्स में गरीब मेधावी छात्रों को मिलेगी नीट परीक्षा की निःशुल्क कोचिंग
NZ-W vs BAN-W Match Prediction, ICC Women's World Cup 2025: न्यूजीलैंड बनाम बांग्लादेश! यहां देखें संभावित XI, पिच रिपोर्ट और लाइव स्ट्रीमिंग से जुड़ी सभी जानकारी