वाराणसी, 15 अक्टूबर(Udaipur Kiran News) . वाराणसी में कैंट स्टेशन पर बीती मंगलवार की रात सियालदाह-जम्मूतवी हमसफर एक्सप्रेस ट्रेन में बिना टिकट यात्रा कर रहे बांग्लादेशी घुसपैठिए हाकिम को टीटी ने जीआरपी के अधिकारी को सौंपा. पूछताछ में हाकिम ने अपना मूल स्थान बांग्लादेश का बेनपोल बताया तो जीआरपी अधिकारियों ने तत्काल उसे गिरफ्तार कर लिया. इसके बाद जीआरपी ने एटीएस, आइबी, रेलवे इंटेलिजेंस और एलआइयू को सूचना दी. बांग्लादेशी घुसपैठिए से सभी विभागों के अधिकारी बारी बारी पूछताछ कर रहे हैं.
रेलवे पुलिस के डीएसपी कुंवर प्रभात सिंह ने बुधवार को पत्रकारों को बताया कि हाकिम ने शुरुआती पूछताछ में कई सारी बातों को बताया है. 12 अक्टूबर को हाकिम ने मालगाड़ी के माध्यम से बंगलादेश के बेनोपोल स्टेशन से घुसपैठ की और हरदासपुर बार्डर से Indian सीमा में प्रवेश कर गया. उसके बाद हाकिम को सियालदाह स्टेशन से 22317 हमसफर एक्सप्रेस मिली और वह उसमें बैठ करके दिल्ली जाने के लिए यात्रा कर रहा था, जब वाराणसी में टीटी ने उसे बिना टिकट पकड़ कर जीआरपी को सौंप दिया.
—————
(Udaipur Kiran) / श.चन्द्र
You may also like
वेदा कृष्णमूर्ति बर्थडे: कराटे के रास्ते निकली क्रिकेटर बनने की राह
भारतीय सेना की असॉल्ट राइफल्स के लिए इमेज इंटेंसिफायर और लाइटवेट मॉड्यूलर मिसाइल सिस्टम की डील
नगर आयुक्त ने दिए सफाई व्यवस्था चाक-चौबंद करने के निर्देश
16 अक्टूबर से चलेगी हरिद्वार से साबरमती के लिए विशेष ट्रेन
कोलकाता में भाजपा का विरोध प्रदर्शन, सांसद खगेन मुर्मू पर हमले की कड़ी निंदा