शिमला, 09 सितंबर (Udaipur Kiran) । प्रदेश में शिक्षण संस्थानों की छुट्टियों को लेकर सोशल मीडिया पर एक फर्जी अधिसूचना वायरल हुई है। इस प्रकरण में पुलिस ने छोटा शिमला थाना में अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
मामले के अनुसार सरकार की ओर से जारी वास्तविक आदेशों में किसी ने छेड़छाड़ कर उसे बदल दिया और एक नकली अधिसूचना बनाकर सोशल मीडिया पर प्रसारित कर दी। इस फर्जी अधिसूचना में दिखाया गया कि प्रदेश के सभी स्कूल और कॉलेज 15 सितंबर तक बंद रहेंगे, जबकि असली आदेश में ऐसा कोई प्रावधान नहीं था।
इस मामले को लेकर शिक्षा विभाग के अतिरिक्त सचिव ने पुलिस में लिखित शिकायत दर्ज करवाई। शिकायत में साफ कहा गया कि किसी अज्ञात व्यक्ति ने जानबूझकर गलत जानकारी फैलाने के मकसद से यह फर्जी अधिसूचना बनाई।
शिकायत के आधार पर पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 336(2) और 336(4) के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस का कहना है कि यह गंभीर अपराध है, जिसमें न केवल जालसाजी और धोखाधड़ी की गई बल्कि आम जनता को गुमराह कर अनावश्यक भ्रम की स्थिति पैदा की गई।
शिक्षा विभाग का कहना है कि इस तरह की हरकत से छात्रों, अभिभावकों और कर्मचारियों में अनावश्यक चिंता और असमंजस का माहौल पैदा हुआ। साथ ही विभाग की विश्वसनीयता को भी नुकसान पहुंचा। विभाग ने स्पष्ट किया है कि शिक्षण संस्थानों को लेकर जारी होने वाले आदेश केवल विभाग की आधिकारिक वेबसाइट या सरकार के अधिकृत माध्यमों से ही मान्य होंगे।
पुलिस के एक अधिकारी ने मंगलवार को बताया कि मामले की गहनता से जांच की जा रही है और जल्द ही यह पता लगाया जाएगा कि फर्जी अधिसूचना किसने बनाई और किसने सोशल मीडिया पर वायरल की। दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
—————
(Udaipur Kiran) / उज्जवल शर्मा
You may also like
JNU March: जेएनयू में दिल्ली दंगा के आरोपियों की रिहाई के लिए निकला मार्च, उमर खालिद इसी यूनिवर्सिटी का रहा है छात्र
भारत बनाम पाकिस्तान : जानिए कैसा रहेगा मौसम, किन खिलाड़ियों पर रहेंगी निगाहें?
सीना फट गया पैर` की खाल उधड़ी मोबाइल पर बात करते हुए नेक बैंड में ब्लास्ट युवक की दर्दनाक मौत
मैं दिमाग से हर महीने कमाता हूं 200 करोड़… गडकरी ने क्यों कही ये बात?!
बिना टैक्स के 1` लीटर पेट्रोल की असली कीमत क्या है? जानें डीलर कमीशन और टैक्स की पूरी जानकारी