नैनीताल, 24 अप्रैल . उत्तराखंड में पुलिस कर्मियों की भर्ती संबंधी प्रक्रिया में आयु सीमा में छूट दिए जाने को लेकर दायर याचिका पर सुनवाई अब 7 मई को होगी. 2000 पदों पर भर्ती मामले में सुनवाई होनी थी लेकिन सुनवाई नहीं हो पाई.
न्यायमूर्ति राकेश थपलियाल की कोर्ट में सुनवाई के लिए याचिका सूचीबद्ध थी. मामले के अनुसार चमोली निवासी रोशन सिंह ने हाईकोर्ट में याचिका दायर कर कहा था कि पुलिस विभाग में पीएसी, आईआरबी, जिला रिजर्व पुलिस आदि में भर्ती के लिए यूकेएसएसएससी ने 20 अक्तूबर 2024 को विज्ञप्ति जारी की थी. विज्ञप्ति में वर्ष 2021-22 तथा 2022-23 के 450 रिक्त पदों सहित 1550 नए पद शामिल किया थे. भर्ती की चयन प्रक्रिया अभी गतिमान है. याचिका में कहा कि पूर्व में भर्ती प्रक्रिया न होने से अब उनकी उम्र अधिक हो गई है अतः उन्हें भी भर्ती में शामिल किया जाए और इसके लिए आयु सीमा में छूट दी जाए.
—————
/ लता
You may also like
Chanakya Niti: चाणक्य के अनुसार अच्छी चरित्र वाली महिलाओं में होती है ये 3 गुण.. देखते ही करें पहचान ♩
Chanakya Niti: चाणक्य के अनुसार सुबह उठते ही करें ये काम.. फिर सफलता चूमेगी आपके कदम ♩
Chanakya Niti: चरित्रहीन महिलाओं में होती है ये खास गुण.. पहली बार में देखकर ऐसे करें पहचान ♩
चाणक्य नीति: पति की इच्छाओं का सम्मान करें, सुखी जीवन के लिए जरूरी है प्रेम
Chanakya Niti: जिस व्यक्ति के अंदर होती है ये आदत.. उसकी जिंदगी हो जाती है बर्बाद.. कभी नहीं हो पाता है सफल ♩