अगली ख़बर
Newszop

इतिहास के पन्नों में 13 नवंबर : 1975 में विश्व स्वास्थ्य संगठन ने एशिया को चेचक मुक्त घोषित किया

Send Push

विश्व स्वास्थ्य संगठन ने इस दिन एशिया को चेचक मुक्त क्षेत्र घोषित किया था. यह मानव इतिहास में सबसे बड़ी स्वास्थ्य उपलब्धियों में से एक मानी जाती है.

चेचक एक घातक संक्रामक बीमारी थी जिसने सदियों तक लाखों लोगों की जान ली. 1960 के दशक में विश्व स्वास्थ्य संगठन ने वैश्विक चेचक उन्मूलन अभियान शुरू किया था, जिसके तहत व्यापक टीकाकरण और निगरानी कार्यक्रम चलाए गए.

भारत सहित एशियाई देशों ने इस अभियान में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. भारत में आखिरी चेचक का मामला 1975 में Bihar के खगड़िया जिले में दर्ज किया गया था. इसके बाद सफल टीकाकरण और निगरानी के चलते एशिया को चेचक मुक्त घोषित किया गया. 1980 में संगठन ने पूरे विश्व को चेचक मुक्त घोषित किया, जिससे यह बीमारी अब पूरी तरह समाप्त हो चुकी है.

महत्वपूर्ण घटनाचक्र

1898 – काली पूजा के अवसर पर पूज्य माता शारदा देवी ने निवेदिता के विद्यालय का उद्घाटन किया.

1918 – ऑस्ट्रिया गणराज्य बना.

1950 – तिब्बत ने चीनी आक्रमण के ख़िलाफ़ संयुक्त राष्ट्र में अपील की.

1968 – पाकिस्तान में जुल्फिकार अली भुट्टो को गिरफ्तार किया गया.

1971 – अमेरिकी अंतरिक्ष संस्थान नासा द्वारा भेजा गया यान मरीनर 9 मंगल ग्रह की कक्षा में पहुँचा.

1971 – अमेरिकी विमान मैरिनर-9 ने मंगल ग्रह का चक्कर लगाया.

1975 – विश्व स्वास्थ्य संगठन ने एशिया के चेचक मुक्त होने की घोषणा की.

1985 – पूर्वी कोलंबिया में ज्वालामुखी फटने के कारण करीब 23,000 लोग मारे गए थे.

1997 – सुरक्षा परिषद ने इराक पर यात्रा प्रतिबंध लगाया.

1998 – चीन के विरोध के बावजूद दलाई लामा और अमेरिकी President बिल क्लिंटन ने मुलाकात की.

2004 – अमेरिकी President बुश ने फ़िलिस्तीनी राष्ट्र के निर्माण के लिए चार साल का समय निर्धारित किया.

2005 – आतंकवाद के सफाये और दक्षिण कोरिया को विकसित आर्थिक विश्व के मानचित्र में शामिल करने के लिए क्षेत्रीय सहयोग को बढ़ाने के भारत के आह्वान पर सहमति के साथ दक्षेस का 13वाँ शिखर सम्मेलन सम्पन्न.

2005 – दक्षेस का 14वां शिखर सम्मेलन भारत में करने का निर्णय.

2007 – कॉमनवेल्थ ने देश में आपात काल हटाने के लिए पाकिस्तान को 10 दिनों का समय दिया.

2007 – आस्ट्रेलिया में आयोजित एशिया पैसिफ़िक स्क्रीन अवार्ड में Indian फिल्म ‘गांधी माई फादर’ को सर्वश्रेष्ठ पटकथा का पुरस्कार मिला.

2008- ‘Assam गण परिषद’ राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन में शामिल हुई.

2009 – झारखण्ड में नक्सलियों ने निवर्तमान विधायक रामचन्द्र सिंह सहित सात लोगो का अपरहण कर लिया है.

जन्म

1780 – महाराजा रणजित सिंह, Punjab के शासक.

1873 – मुकुन्द रामाराव जयकर – प्रसिद्ध शिक्षाशास्त्री, समाजसेवक, न्यायाधीश, विधि विशारद तथा संविधानशास्त्रज्ञ थे.

1892 – राय कृष्णदास, कहानीकार, गद्यगीत लेखक.

1917 – मुक्तिबोध गजानन माधव, प्रसिद्ध प्रगतिशील कवि.

1917 – वसंतदादा पाटिल – Indian राष्ट्रीय कांग्रेस के राजनीतिज्ञों में से एक थे.

1945 – प्रियरंजन दासमुंशी – कांग्रेस के वरिष्ठ नेता तथा पूर्व ऑल इंडिया फ़ुटबॉल फ़ेडरेशन के अध्यक्ष.

1967 – मीनाक्षी शेषाद्रि – Indian Actress .

1968 – जूही चावला, हिन्दी फ़िल्म Actress .

निधन

1589 – लाहौर में भगवानदास का निधन हुआ.

1962 – गुलाम याज़दानी – Indian पुरातत्त्व वैज्ञानिक.

2010 – डी. वी. एस. राजू – Indian फिल्म निर्माता.

—————

(Udaipur Kiran) / आकाश कुमार राय

न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें