मंडी, 18 अगस्त (Udaipur Kiran) । चुनाव आयोग के नए दिशा-निर्देशों के अनुसार जिन पोलिंग बूथों में 1180 से अधिक मतदाता पंजीकृत हैं, वहां अनिवार्य रूप से नए पोलिंग स्टेशन का गठन किया जाना है। इसी नियम को लागू करते हुए मंडी जिला के जोगिंदर नगर उपमंडल में तीन नए पोलिंग बूथ बनने तय हुए हैं। इस संबंध में एसडीएम कार्यालय जोगिंदर नगर में राजनितिक दलों के साथ बैठक आयोजित की गई, जिसकी अध्यक्षता एसडीएम ने की। बैठक में विभिन्न राजनैतिक दलों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।
इस दौरान एसडीएम ने बताया कि निर्वाचन नियमों के अनुसार बनने वाले तीन नए पोलिंग बूथ स्तैन से तलकेहड़, योरा से ढेलू हार, मसोली से छतर हैं। इन नए बूथों के गठन से संबंधित इलाकों के मतदाताओं को अधिक सुगमता से मतदान का अवसर प्राप्त होगा।
एसडीएम ने जानकारी दी कि नए बूथों के गठन से मतदाताओं को लंबी कतारों व भीड़भाड़ से राहत मिलेगी तथा मतदान प्रक्रिया और अधिक सुगम व पारदर्शी बनेगी। उन्होंने कहा कि इस कदम से मतदाताओं को नजदीकी स्थान पर सुविधा मिलेगी और मतदान प्रतिशत में भी सकारात्मक वृद्धि की संभावना है।
बैठक में मौजूद सभी राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों ने इस निर्णय का स्वागत किया और अपनी सहमति प्रकट की। साथ ही उन्होंने यह भी आश्वासन दिया कि निर्वाचन प्रक्रिया को शांतिपूर्ण और निष्पक्ष बनाने में प्रशासन को पूरा सहयोग प्रदान करेंगे। इस अवसर पर भाजपा से संजीव कुमार, प्रवीन कुमार व दीपन कुमार, सीपीआईएम से कुशाल भारद्वाज के अलावा निर्वाचन सहायक मोहन सिंह उपस्थित रहे।
—————
(Udaipur Kiran) / मुरारी शर्मा
You may also like
4 दिन में ही FASTag Annual Pass के 5 लाख यूजर, Rajmargyatra ऐप बना टॉप सरकारी App
उत्तराखंड में हादसे के दौरान करौली का जवान लापता, 2 महीने पहले हुई थी नौकरी ज्वॉइन, MLA हंसराज ने किया निरीक्षण
ये है 3 देसी औषधियों का चमत्कारी मिश्रण. 18 गंभीरˈ बीमारियों से मिलेगा छुटकारा बढ़ती उम्र में भी दिखेगा जवानी का जोश
महिला को सालों से आती थी डकारें डॉक्टर के पासˈ गई तो उसके भी पैरों तले खिसक गई जमीन
शिक्षा नीति के पाँच वर्ष पूरे होने पर सीयूजे में राष्ट्रीय सम्मेलन, शैक्षणिक नेतृत्व को बताया परिवर्तन का आधार