बीकानेर, 18 अगस्त (Udaipur Kiran) । राष्ट्रीय उष्ट्र अनुसंधान केन्द्र, बीकानेर में ‘दुधारू ऊंटों का प्रबंधन और ऊंट डेयरी में उद्यमिता विकास’ विषयक पाँच दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम (18–22 अगस्त) का शुभारंभ सोमवार को हुआ। केंद्र में चल रही पशु अनुवांशिक संसाधनों पर नेटवर्क परियोजना के अंतर्गत आयोजित इस प्रशिक्षण में झालावाड़, बारां, अलवर और भरतपुर जिलों के 10 ऊंट पालक भाग ले रहे हैं। इसमें दुधारू ऊंटों के प्रबंधन एवं डेयरी आधारित उद्यमिता विकास के विभिन्न पहलुओं जैसे, प्रजनन एवं चयन पद्धति, आंकड़ा, उष्ट्र स्वास्थ्य, चारागाह प्रबंधन के अलावा दूध का प्रसंस्करण एवं विपणन तथा दुग्ध उत्पादों का निर्माण एवं उद्यमिता विकास योजनाओं की जानकारी विषय-विशेषज्ञों के माध्यम से प्रदान की जाएगी।
नाबार्ड के जिला विकास प्रबंधक मुख्य अतिथि रमेश कुमार ताम्बिया ने ऊंट पालकों के समक्ष नाबार्ड की योजनाओं का उल्लेख करते हुए एफपीओ और संयुक्त देयता समूह जैसे संगठन बनाने पर बल दिया, जिससे ऊंट उत्पादों का मूल्य संवर्धन कर उन्हें बाजार तक पहुँचाया जा सके। उन्होंने एनआरसीसी द्वारा पिछले लगभग दो दशक से सफलतापूर्वक संचालित किए जा रहे उष्ट्र दुग्ध पार्लर तथा इनमें बिक्री हेतु रखे जाने वाले स्वादिष्ट दुग्ध उत्पादों की बढ़ती मांग का उल्लेख किया। ताम्बिया ने अपने व्याख्यान में उष्ट्र दुग्ध उद्यमिता में नाबार्ड के विभिन्न योजनाओं संबंधी विस्तृत जानकारी देते हुए ऊँटपालकों को इन योजनाओं से जुड़ने हेतु प्रेरित किया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए केन्द्र के निदेशक डॉ. अनिल कुमार पूनिया ने कहा कि किसानों और वैज्ञानिकों के बीच पाँच दिन चलने वाला यह संवाद अत्यंत उपयोगी होगा, इसलिए किसान भाई प्रशिक्षण में खुलकर अपनी जिज्ञासाएँ साझा करें। उन्होंने कहा कि बदलते परिवेश में ऊँटों की आबादी और इस प्रजाति की पारंपरिक उपयोगिता प्रभावित हुई है, परंतु ऊँटनी के औषधीय दूध के महत्व को अब वैश्विक मान्यता मिलने लगी है और उसी अनुरूप इसकी कीमत आँकी जा रही है। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि इस परिप्रेक्ष्य में ऊंट प्रजाति पुनः उन्नति की ओर अग्रसर होगी।
प्रशिक्षण समन्वयक डॉ. वेद प्रकाश ने प्रशिक्षण कार्यक्रम की विषयवस्तु पर जानकारी दी तथा बताया कि इस नेटवर्क परियोजना के तहत मालवी और मेवाती उष्ट्र नस्लों के संरक्षण एवं संवर्धन हेतु ऊँटपालकों को सशक्त बनाने का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने पशुपालकों को नस्ल संरक्षण तथा उष्ट्र डेयरी व्यवसाय आधारित उद्यमिता विकास के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम सह समन्वयक डॉ. सागर अशोक खुलापे ने कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार की। कार्यक्रम संचालन डॉ. विश्व रंजन उपाध्याय, वैज्ञानिक ने किया।
—————
(Udaipur Kiran) / राजीव
You may also like
नाभि में रूई क्यों आती है आपके साथ भी आˈ रही समस्या तो जानिए इसके पीछे का असली कारण और आसान घरेलू इलाज
अंधे व्यक्ति की कहानी: कठिनाइयों में सकारात्मकता का महत्व
नींद खुली तो छाती पर बैठा था सांप, डंसने से पहले ही हाथ से पकड़ लिया फन, 30 मिनट तक मसलकर मार डाला
चीन ने भारत को रेयर अर्थ और फर्टिलाइजर से जुड़ी देश की चिंताओं का समाधान करने का दिया आश्वासन
Crime: शौच के लिए घर से बाहर गई 14 साल की नाबालिग से 5 लोगों ने किया सामूहिक बलात्कार, पहले कर लिया अपहरण फिर..