Next Story
Newszop

आरएमएमसी में निःशुल्क मेगा मल्टी-स्पेशियलिटी हेल्थ कैंप आयोजित, 347 मरीज हुए लाभान्वित

Send Push

जम्मू, 23 अगस्त (Udaipur Kiran) । रामकृष्ण मिशन मेडिकल सेंटर (आरएमएमसी), रामकृष्ण विहार, उदयेवाला की ओर से शनिवार को सुबह 9 बजे से दोपहर 2 बजे तक निःशुल्क मेगा मल्टी-स्पेशियलिटी हेल्थ कैंप का सफल आयोजन किया गया। इस शिविर में विभिन्न चिकित्सा सेवाएँ और निःशुल्क जांचें उपलब्ध कराई गईं, जिनका लाभ बड़ी संख्या में लोगों ने उठाया।

शिविर का नेतृत्व प्रसिद्ध गैस्ट्रोएंट्रोलॉजिस्ट डॉ. विश्व देव सिंह डडवाल (एसएमवीडी नारायणा हॉस्पिटल) ने किया। उनके साथ सरकारी आयुर्वेदिक अस्पताल की डॉ. लोटिका भारती और डॉ. शिवानी पाधा भी मौजूद रहीं। कुल 12 विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीम ने गैस्ट्रोएंट्रोलॉजी, एलोपैथी एवं आयुर्वेदिक जनरल मेडिसिन, ईएनटी, दंत चिकित्सा, स्त्री रोग, नेत्र रोग और फिजियोथेरेपी सहित विभिन्न क्षेत्रों में निःशुल्क परामर्श दिया।

इसके अतिरिक्त, फाइब्रोस्कैन (लीवर जांच), न्यूरोपैथी टेस्ट, यूरिक एसिड टेस्ट और ब्लड शुगर टेस्ट जैसे निःशुल्क डायग्नोस्टिक परीक्षण किए गए। वहीं, सीबीसी, लिपिड प्रोफाइल, ब्लड शुगर, टीएफटी, एलएफटी, केएफटी और विटामिन-डी टेस्ट सहित फुल बॉडी चेकअप मात्र 1200 रुपये में उपलब्ध कराया गया। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में अरुण मनहास (जेकेएएस, निदेशक उद्योग एवं वाणिज्य), संदीप सेओइंत्रा (अतिरिक्त सचिव, कृषि उत्पादन विभाग), पुरषोत्तम कुमार (विदेश मंत्रालय), डॉ. अश्वनी जौजरा, रमन गुप्ता (डायरेक्टर, पैंस एंड पॉट्स) और डॉ. अजय कुमार उपस्थित रहे। अतिथियों ने मिशन की इस पहल की सराहना करते हुए स्थानीय नागरिकों को स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ उठाने के लिए प्रेरित किया।

कुल 347 मरीजों ने इस शिविर से लाभ प्राप्त किया। रामकृष्ण मिशन जम्मू के सचिव स्वामी यज्ञधारानंद जी ने कहा कि श्री रामकृष्ण देव, माँ शारदा और स्वामी विवेकानंद के आदर्शों से प्रेरित मिशन सदैव मानव सेवा को ईश्वर सेवा मानता है। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के शिविर समाज के सभी वर्गों तक सुलभ और गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएँ पहुँचाने के साथ-साथ निवारक स्वास्थ्य जागरूकता को भी प्रोत्साहित करते हैं।

(Udaipur Kiran) / राहुल शर्मा

Loving Newspoint? Download the app now