मुरादाबाद, 10 सितम्बर (Udaipur Kiran) । मुरादाबाद महानगर के थाना मझोला क्षेत्र में रहने वाली महिला ने थाना पुलिस को दी तहरीर में अपने पति और ससुराल वालों पर गला दबाकर हत्या की कोशिश करने का आरोप लगाया है।
पीड़िता का कहना है कि पति समेत सभी ससुरालियें दहेज कम लाने का ताना देकर मारपीट करते थे। पति ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर उसे कई जान से मारने की कोशिश की। पुलिस ने पीड़िता की तहरीर पर बुधवार को आरोपित पति समेत चार पर केस दर्ज कर लिया है।
मझोला क्षेत्र के कांशीराम नगर निवासी कविता पाल ने दर्ज कराए केस में बताया कि चार फरवरी 2024 को उसकी शादी कांशीराम नगर में रहने वाले आकाश पाल के साथ हुई थी। कविता का आरोप है कि शादी के बाद पति आकाश, सास पुष्पा देवी, ससुर मदन पाल और ननद बबीता उसे दहेज कम लाने का ताना देकर मारपीट करने लगे। छह सितंबर 2025 की शाम करीब सात बजे पति आकाश शराब के नशे में दोस्तों के साथ कमरे में आया और नौ माह की बेटी को गोद से छीनकर बिस्तर पर पटक दिया। इसके बाद उसने मारपीट की और दुपट्टे से गला दबाकर जान से मारने की कोशिश की।
सिविल लाइन सर्किल के क्षेत्राधिकारी कुलदीप गुप्ता ने बताया कि मामले में तहरीर के आधार पर आरोपित पति समेत चार पर केस दर्ज कर लिया है और विवेचना शुरू कर दी गई है।
(Udaipur Kiran) / निमित कुमार जायसवाल
You may also like
आज का मौसम 12 सितंबर 2025: दिल्ली-NCR में बढ़ेगी उमस, यूपी-बिहार में भारी बारिश का अलर्ट, उत्तराखंड में भी होगी बरसात... वेदर अपडेट
आज का कर्क राशिफल, 12 सितंबर 2025 : छोटी अवधि के निवेश में सतर्क रहें, सेहत का भी रखें ध्यान
नग्न अवस्था में सोने के स्वास्थ्य पर प्रभाव: विशेषज्ञों की राय
चाय के लिए इतना` पागल था ये एक्टर कि शूटिंग के बीच सेट पर ही बंधवा दी 5 भैंसें. जानिए कौन है ये दूध-प्रेमी सितारा
क्या आप भी हो` जाते हैं गुस्से में बेकाबू ?…आपके ग्रह भी हो सकते हैं इसकी वजह…ये ज्योतिषीय उपाय आपकी कर सकते हैं मदद