दुमका, 02 सितंबर (Udaipur Kiran) । दुमका जिले के शिकारीपाड़ा थाना क्षेत्र के सुंदराप्लान गांव में एक बुजुर्ग दंपति की धारदार हथियार से मारकर हत्या कर दी गई है। जबकि उनकी दो बेटियों पर भी जानलेवा हमला किया गया, जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गईं।
यह घटना सोमवार की देर रात करीब दो से तीन बजे के बीच की बताई जा रही है। मृत दंपति की पहचान साहेब हेम्ब्रम (63) और मंगली किस्कु (60) के रूप में हुई है। घायल लड़कियों की पहचान हीरामुनि हेम्ब्रम (25) और बेनी हेंब्रम (17) के रूप में हुई है।पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार हमले के बाद घायल बेटी ने पुलिस हेल्पलाइन नंबर 112 पर कॉल करके घटना की जानकारी दी। सूचना मिलते ही शिकारीपाड़ा थाना प्रभारी अमित कुमार लकड़ा अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे।
पुलिस ने तुरंत उन्हें इलाज के लिए दुमका के फूलो झानो मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया। वहीं दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।
—————
(Udaipur Kiran) / विकाश कुमार पांडे
You may also like
धमतरी : 29 करोड़ की लागत से शहर में बिछेगा सड़कों का जाल
यमुना में बढ़ते जल स्तर के चलते पुराना लोहे का पुल बंद, दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने जारी की एडवाइजरी
भोपाल : राजधानी में लहूलुहान हालात में घर में मिला युवती का शव, अगले महीने हाेने वाली थी शादी
जम्मू मंडल पर भारी वर्षा के चलते बाड़मेर-जम्मूतवी-बाड़मेर 30 सितम्बर तक रद्द
भगवान गणेश व अग्रसेन जी को निमंत्रण पत्रिका अर्पित