मंडी, 11 मई . हिमाचल प्रदेश के वरिष्ठ साहित्यकार डॉ. गंगा राम राजी और चर्चित उपन्यासकार-कहानीकार मुरारी शर्मा को शंखनाद सामाजिक संगठन द्वारा ‘शंखनाद विशिष्ट सम्मान – सिरमौर गौरव-सृजन 2025’ से सम्मानित किया गया. यह सम्मान उन्हें साहित्य के क्षेत्र में राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर दिए गए योगदान के लिए प्रदान किया गया.
शंखनाद संगठन के निदेशक डॉ. श्रीकांत अकेला ने जानकारी दी कि डॉ. गंगा राम राजी प्रदेश के सबसे अधिक उपन्यास लिखने वाले साहित्यकार हैं. उनके ऐतिहासिक उपन्यास रानी खैरगढ़ी, जनरल जोरावर सिंह, और बम मास्टर भाई हिरदा राम विशेष रूप से चर्चित रहे हैं, जिनका अंग्रेज़ी, डोगरी और पंजाबी भाषाओं में अनुवाद हो चुका है.
वहीं, मुरारी शर्मा की कहानियाँ और उपन्यास पाठकों में अत्यधिक लोकप्रिय हैं. उनकी कहानी बाणमूठ राष्ट्रीय स्तर पर चर्चित हुई है और उनकी रचनाओं का कई भाषाओं में अनुवाद हुआ है. हाल ही में प्रकाशित उनका उपन्यास देबकू: एक प्रेम कथा भी पाठकों की सराहना प्राप्त कर रहा है.
इस अवसर पर आयोजित दो सत्रों वाले भव्य कार्यक्रम के पहले सत्र में राज्यस्तरीय कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता प्रसिद्ध लेखिका शबनम शर्मा ने की. दूसरे सत्र में सम्मान समारोह एवं सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ हुईं.
मुख्य अतिथि के रूप में पद्मश्री श्विद्यानंद सरैक उपस्थित रहे, जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ. अजय पाठक ने की. विशिष्ट अतिथियों में इतिहासकार डॉ. हिमेंद्र बाली, गीतकार दया भारद्वाज, साहित्यकार रंजोध सिंह एवं सामाजिक चिंतक राकेश थापा शामिल रहे.
—————
/ मुरारी शर्मा
You may also like
रेलवे अफसर की बेटी के खोये जूते… महीनों तक ढूंढती रही पुलिस, पता है कहां मिले? सुनकर हैरान रह जाएंगे ˠ
भारत-पाक के बीच Ceasefire के बाद क्या-क्या हुआ, एक आर्टिकल में जानें सबकुछ...
गोल्ड इंश्योरेंस कैसे करें और क्लेम कैसे लें? जानिए आसान प्रक्रिया
इंदौरः लालबाग में चल रहे मालवा उत्सव में शामिल हुए मुख्यमंत्री, लोक कलाकारों का बढ़ाया हौसला
पत्नी के गैंगरेप के गवाह पति को ही जलाकर मार डाला! मैनपुरी की ये वारदात आपकी रूह कंपा देगी ˠ