प्रयागराज, 04 सितम्बर (Udaipur Kiran) । इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने तहसील बार एसोसिएशन लोनी गाजियाबाद की वह जनहित याचिका खारिज कर दी है, जिसमें उप पंजीयक कार्यालय के निर्माण स्थल को बदलने की मांग की गई थी।
मुख्य न्यायमूर्ति अरुण भंसाली तथा न्यायमूर्ति क्षितिज शैलेन्द्र की खंडपीठ ने कहा कि उठाई गई आपत्तियां केवल वर्तमान स्थान से दूरी को लेकर हैं। चयनित स्थान के भूमि की प्रकृति पर सवाल उठाया गया है और कहा गया है कि वर्तमान स्थान पर वकील कई मंचों पर प्रैक्टिस कर सकते हैं। जबकि नए स्थान की दूरी के कारण उनकी प्रैक्टिस प्रभावित होगी। इन आधारों का समर्थन नहीं किया जा सकता।
उप-पंजीयक कार्यालय के प्रस्तावित निर्माण के सम्बंध में उठाई गई आपत्तियों को पुष्ट करने के लिए कोई भी साक्ष्य प्रस्तुत या आरोपित नहीं किया गया है। खंडपीठ ने कहा, हमें वर्तमान स्वरूप में याचिका पर विचार करने का कोई उचित कारण नहीं दिखता। अतः इसे खारिज किया जाता है।
—————
(Udaipur Kiran) / रामानंद पांडे
You may also like
आंध्र क्रिकेट एसोसिएशन ने विशाखापत्तनम में महिला विश्व कप ट्रॉफी अनावरण की सराहना की
मप्र के पीथमपुर में ऑयल फैक्ट्री में जहरीली गैस का रिसाव, तीन मजदूरों की मौत
डकैतों ने मांगे पांच लाख और कहा तिजोरी खोलो : चिंता देवी
पीकेएल-12 : घर में तेलुगू टाइटंस की लगातार दूसरी जीत, बंगाल वारियर्स को 10 अंक से हराया
एशिया कप हॉकी 2025: भारत ने कोरिया को 4-1 से हराकर जीता खिताब, वर्ल्ड कप 2026 के लिए क्वालिफाई