मुरादाबाद, 10 मई . लाजपत नगर स्थित थापा ताइक्वांडो एकेडमी में जिला ताइक्वांडो स्पोर्ट्स एसोसिएशन द्वारा शनिवार को जिला स्तरीय कलर बेल्ट परीक्षा आयोजित हुई. जिसमें थापा ताइक्वांडो एकेडमी के 35 खिलाड़ियों ने कलर बेल्ट प्रमोशन टेस्ट दिया.
जिला ताइक्वांडो स्पोर्ट्स एसोसिएशन के सचिव शाहवेज़ अली ने बताया कि इस परीक्षा में येलो बेल्ट के लिए- दिवगुण, गुरकीरत, कनिका, कृषनया आनंद, नूर अफ़शा, समृद्धि, आयुष शर्मा, प्रिया, नित्या गुप्ता, आयुष खन्ना, मोहम्मद इमाद, श्रेणिका, अक्षरा गौतम, वैष्णा वर्मा, सिद्धार्थ सक्सेना, आरुष भारद्वाज आदि ने परीक्षा उत्तीर्ण की. ग्रीन बेल्ट के लिए-अव्यान रस्तोगी, वंश कुमार, अनुषा पराशर, दर्शिव सिकदर , नायरा सुनेजा, प्रज्ञान कौशिक, चिरायु आदि ने परीक्षा उत्तीर्ण की. ग्रीन वन बेल्ट के लिए अनिष्का अग्रवाल, प्रभात सिंघल, अक्षय बाजपाई, प्रतिभा बाजपाई, सान्वी सिंह ने उत्तीर्ण की. ब्लू बेल्ट के लिए- आलिया पाशा, खुशी शर्मा, ओम आदि ने उत्तीर्ण की. ब्लू वन बेल्ट के लिए-दिव्यांश राजौरी और प्रेरणा ने उत्तीर्ण की. रेड बेल्ट के परीक्षा- आकांशा चौधरी और वैभव ने उत्तीर्ण की. परीक्षक के रूप में राष्ट्रीय रेफरी सुमित शर्मा ने कलर बेल्ट परीक्षा ली.
इस मौके पर एकेडमी के हेड कोच केशव थापा तथा ट्रैनर यशोदा थापा, हाकेमीन हसीब , प्रियांशु रस्तौगी मौजूद रहे .
/ निमित कुमार जायसवाल
You may also like
टीम इंडिया ने श्रीलंका के खिलाफ ODI Tri Series फाइनल में पहले चुनी बल्लेबाजी, इस खिलाड़ी का हुआ डेब्यू
इस पौधे ने डॉक्टरों की बोलती भी कर दी बंद। इसका हर अंग है दवा, ये बाहर निकले पेट को कम तो गठिया 1 दिन में समाप्त कर सकता है, इसका दूध उड़े हुए बालों को उगा देता ˠ
बलरामपुर : अटल व्यावसायिक परिसर का निर्माण कार्य शुरू
वाराणसी : काशीवासियों ने भारतीय सेना के लिए किया हनुमान चालीसा का पाठ
युद्धविराम पर भाजपा सांसद निशिकांत दुबे बोले, 'मुझे मोदी जी पर भरोसा है कि यह लड़ाई आखिरी होगी'