मालदा, 24 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . जिले के हरिश्चंद्रपुर में एक पंखा असेंबल फैक्ट्री आग में जलकर खाक हो गई. स्थानीय लोगों और दमकल की मदद से आग पर दो घंटे में काबू पा लिया गया. आग से लगभग पचास हज़ार रुपये का नुकसान होने का अनुमान है.सूत्रों के अनुसार, गुरुवार रात इलाके की एक पंखा असेंबल फैक्ट्री में अचानक आग लग गई. इलाके के लोगों ने तुरंत आग बुझाने का काम शुरू कर दिया. इस बीच दमकल विभाग को सूचना दी गई. स्थानीय लोगों के प्रयास से आग पर कुछ हद तक काबू पा लिया गया. बाद में एक दमकल गाड़ी मौके पर पहुंची और आग को पूरी तरह बुझा दिया. घटना में किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है. आग लगने का सही कारण अभी पता नहीं चल पाया है. हालांकि, अनुमान है कि आग शॉर्ट सर्किट के कारण लगी होगी. अग्निशमन अधिकारी बीरू हालदार ने बताया कि एक दमकल गाड़ी की मदद से दो घंटे की मशक्कत के बाद आग पर पूरी तरह काबू पा लिया गया. घटना की जांच शुरू की गई है.
(Udaipur Kiran) / सचिन कुमार
You may also like

अखिलेश-आजम दीया-मोमबत्ती करते रह गए... दीपोत्सव पर रामनगरी में 5 करोड़ का कारोबार, उमड़े श्रद्धालु

SIP Investment: एक साल में SIP ने भर दी जेब, पिछली दिवाली के बाद से इन 5 म्यूचुअल फंड ने दिया 20% से ज्यादा रिटर्न

पंजाब एफसी में ब्राजीली डिफेंडर की एंट्री, पाब्लो रेनन डॉस सैंटोस के साथ हुआ एक साल का करार

राज्य में उल्लास के साथ मनाई जाएगी सरदार बल्लभ भाई पटेल की 150वीं जयंती

प्रयागराज में शुरू हुई 'एक्ट इट आउट' थिएटर वर्कशॉप





