– खाद्य मंत्री ने सागर के जैसीनगर में किया 50 लाख रुपये से निर्मित लव कुश भवन का लोकार्पण
भोपाल, 07 सितम्बर (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश के खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने कहा कि भगवान लव-कुश और श्रीराम की महिमा से कोई अपरिचित नहीं है। प्रत्येक घर में रामचरितमानस का पाठ होता है और भगवान राम, लव और कुश की मर्यादा, शौर्य और पराक्रम की गाथाएं सभी के मन में बसी हैं। भगवान लव और कुश ने वनवास के कठिन समय में भी धर्म, कर्तव्य और सच्चाई का पालन किया। उनकी वीरता का प्रमाण अश्वमेध यज्ञ के घोड़े को रोकने की कथा से मिलता है। मंत्री राजपूत ने समाजजनों से कहा कि कठिन परिस्थितियों में भी हमें अपने धर्म, कर्तव्य और सच्चाई का साथ कभी नहीं छोड़ना चाहिए।
खाद्य मंत्री राजपूत रविवार को सागर जिले के जैसीनगर में कुशवाहा समाज द्वारा भगवान लव-कुश जयंती के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। इस अवसर पर भव्य शोभायात्रा निकाली गई, जिसमें शामिल होकर मंत्री राजपूत ने भगवान लव-कुश की मनमोहक झांकी का पूजन-अर्चना किया। कार्यक्रम में खाद्य मंत्री राजपूत ने हिमांचल टौरी पर 50 लाख रुपये की लागत से निर्मित भगवान लव कुश भवन का लोकार्पण किया। कुशवाहा समाज के लोगों ने मंत्री राजपूत का फलों से तुलादान कर स्वागत किया।
मंत्री राजपूत ने समाज को भगवान लव-कुश जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि सुरखी विधानसभा क्षेत्र में हुए विकास कार्यों का श्रेय क्षेत्र की जनता के आशीर्वाद को जाता है। उन्होंने कहा कि मैं केवल माध्यम हूं, विकास कार्य भगवान और आप सभी की प्रेरणा से संभव हुए हैं। काम करने वाला मैं हूं और कराने वाले आप सभी। उन्होंने बताया कि राहतगढ़, सिहोरा, जैसीनगर, बिलहरा और सुरखी में पेयजल आपूर्ति के लिए 40 किलोमीटर दूर मडिया डेम से पानी लाया गया है, जिसके लिए जनता का आशीर्वाद और सहयोग महत्वपूर्ण रहा।
(Udaipur Kiran) तोमर
You may also like
शेयर बाजार में तेजी के बीच सोना-चांदी में गिरावट, 10 ग्राम गोल्ड के लिए आज देने होंगे इतने रूपये
Video: बहु के हाथों में लगी थी मेहँदी तो ससुर किचन में जाकर बनाने लगे रोटियां, बोले- 'ये तो सौभाग्य की बात है'
पति बोला- तुम` जाओ बच्चों को मैं पाल लूंगा… फिर बॉयफ्रेंड से करा दी पत्नी की शादी पूरा गांव बना गवाह
एक्ट्रेस निया शर्मा का नया लुक, ऑल-ब्लैक गेटअप में दिखीं खूबसूरत
सुप्रीम कोर्ट ने बीजेपी की याचिका को किया खारिज, कहा 'सीएम रेवंत रेड्डी के खिलाफ नहीं बनाया जा सकता मानहानि का मामला'