– अभियान में अभी तक 501 कृष्ण मृग, 59 नीलगाय को राष्ट्रीय उद्यान में छोड़ा
– फसलों के नुकसान की समस्या के निदान के लिये चलाया जा रहा है अभियान
भोपाल, 31 अक्टूबर (Udaipur Kiran) . Chief Minister डॉ. मोहन यादव के निर्देश पर Madhya Pradesh और विशेषकर पश्चिम Madhya Pradesh के राजस्व क्षेत्र में कृष्ण मृग एवं रोजड़ों द्वारा फसलों को नुकसान पहुँचाने की समस्या के निदान के लिये दक्षिण अफ्रीका की कंजरवेशन सॉल्यूशन एवं वन विभाग की टीम द्वारा हेलीकॉप्टर और बोमा से कृष्ण मृगों को पकड़ने का अभियान चल रहा है. शुक्रवार को शाजापुर जिले की तहसील लाहौरी बड़ला गाँव में बोमा लगाया गया. लाहौरी, सिंगारचोरी, पिपलिया इंदौर, नया समाजखेड़ा, खोरिया, विकलाखेड़ी, मुल्लाखेड़ी, पिपलिया गोपाल, छजियाजीपुर, सनकोटा और बोपा का डेरा गाँव से 59 नीलगाय को खेतों से पकड़ कर राष्ट्रीय उद्यान के जंगल में छोड़ा जा रहा है.
इस अभियान में अभी तक 501 कृष्ण मृग और 59 नीलगाय को पकड़ कर अन्यत्र संरक्षित क्षेत्रों एवं राष्ट्रीय उद्यान के जंगल में छोड़ा गया. इससे किसानों को होने वाले फसल नुकसान में कमी आयेगी और कृषकों की समस्या का निदान होगा. देश में इस तरह का यह पहला अभियान है.
अभियान में शाजापुर विधायक अरुण भीमावद, प्रधान मुख्य वन संरक्षक एवं मुख्य वन्य जीव अभिरक्षक शुभरंजन सेन, अपर प्रधान मुख्य वन संरक्षक एवं क्षेत्र संचालक चीता प्रोजेक्ट उत्तम शर्मा, मुख्य वन संरक्षक उज्जैन एम.आर. बघेल द्वारा बोमा क्षेत्र में उपस्थित रहकर वन्य-प्राणियों को पकड़ने की कार्यवाही एवं निगरानी का अवलोकन किया गया.
अभियान के तहत वन विभाग द्वारा मैदानी अमले का एक समर्पित दल बनाया गया है. यह दल दक्षिण अफ्रीका की कंजरवेशन सॉल्यूशन टीम के साथ प्रशिक्षित हो रहा है. आगामी समय में वन विभाग का प्रशिक्षित दल कृष्ण मृग एवं नीलगायों को पकड़ने का अभियान चलायेगा. अभियान में जिला प्रशासन, पुलिस और शाजापुर जिले के ग्रामवासियों द्वारा सहयोग किया जा रहा है. वन विभाग द्वारा अभियान के दौरान यह अपील की गयी है कि ग्रामीणजन हेलीकॉप्टर द्वारा हांके के दौरान कृष्ण मृग एवं नीलगाय के पीछे न भागें. अभियान नवम्बर माह के प्रथम सप्ताह तक चलेगा.
(Udaipur Kiran) तोमर
You may also like

ना कोई भाषण ना ही शोर... आज तक नहीं खेला कोई इंटरनेशनल मैच, कौन हैं टीम इंडिया को फाइनल में पहुंचाने वाले कोच अमोल मजूमदार?

हेमा मालिनी ने शाहरुख खान को मुंह पर ही कह दिया था बदसूरत, लुंगी पहने धर्मेंद्र वहीं बैठकर पढ़ रहे थे अखबार

DevUthani Ekadashi 2025:जाने एकादशी पर पूजा का शुभ मुहूर्त और विधि, आपकी थाली में पूजा के लिए होनी चाहिए ये सामग्री

झूमरˈ की तरह लटकते पेट को कीजिये मैदान की तरह सपाट, वो भी घर पर इस चमत्कारी उपाय से, जरूर पढ़े﹒

गुजरात में बहुत आदमी, पुलिस छू नहीं पाएगी... अंडरवर्ड डॉन के स्टाइल में तीन विधायकों से मांगी गई मोटी रंगदारी, जान से मारने की धमकी भी दी





