ऊना, 16 अगस्त (Udaipur Kiran) । हमीरपुर के सांसद अनुराग ठाकुर ने शुक्रवार को जिला ऊना के दो दिवसीय दौरे के दौरान ऊना विधानसभा क्षेत्र में भारी बारिश से प्रभावित इलाकों का निरीक्षण किया। इस अवसर पर ऊना सदर के विधायक सतपाल सिंह सत्ती भी उनके साथ मौजूद रहे। सांसद ने रामपुर के बेली ब्रिज का जायजा लेने के बाद कुठार कलां और जनकौर गांवों में बारिश प्रभावित परिवारों से मुलाकात कर उनकी समस्याएं सुनीं। उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं और स्थानीय लोगों से नुकसान के कारणों व भरपाई से जुड़े फीडबैक भी लिए।
सांसद ठाकुर ने जिला मुख्यालय और आसपास के क्षेत्रों में हुए भारी नुकसान के लिए शासन और प्रशासन को जिम्मेदार ठहराया। उन्होंने विशेष रूप से रामपुर पुल का मुद्दा उठाते हुए कहा कि दो साल पहले बाढ़ में बह जाने के बाद भी यहां स्थायी पुल का निर्माण नहीं हुआ है, जिससे हजारों लोग परेशान हैं। उन्होंने कहा कि बरसात से पहले नालों की सफाई न होने के कारण करोड़ों रुपये का नुकसान हुआ है और इसके लिए संबंधित अधिकारियों पर कार्रवाई होनी चाहिए।
अवैध खनन को लेकर भी सांसद ने प्रदेश सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि राजनीतिक संरक्षण के कारण खनन माफिया बेखौफ सक्रिय हैं। उन्होंने बताया कि दिशा समिति की बैठक में इस मुद्दे पर विस्तृत चर्चा के बावजूद अधिकारी जमीनी स्तर पर कार्रवाई नहीं कर रहे हैं। सांसद ने कहा कि जनता की समस्याओं के समाधान के लिए सरकार को गंभीरता से कदम उठाने होंगे।
—————
(Udaipur Kiran) / विकास कौंडल
You may also like
बवासीर के दर्द से तुरंत राहत पाने के लिए एकˈ बार इस पोस्ट को ज़रूर पढ़ें पोस्ट शेयर करना ना भूले
बड़ी खबर LIVE: राहुल गांधी SIR-'वोट चोरी' के खिलाफ बिहार के सासाराम से आज 'वोटर अधिकार यात्रा' करेंगे शुरू
संपत्ति की रजिस्ट्री करवाकर ही खुद को मान बैठे हैंˈ मालिक तो खा जाएंगे धोखा चाहिए होंगे ये 12 दस्तावेज
कहीं पड़ न जाएं लेने के देने! पुरानी गाड़ी खरीदने से पहले इन बातों का रखें ध्यान
आखिरकार 59 साल के सलमान खान का बदला मन अमीषाˈ पटेल संग लेंगे फेरे? जानें सच्चाई…