फतेहपुर, 28 सितम्बर (Udaipur Kiran News) . Uttar Pradesh के फतेहपुर जिले में sunday को सड़क के किनारे खाद व्यापारी का शव मिला है. परिजनाें ने हत्या की आशंका जताई है. पुलिस शव को पोस्टमार्टम भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी है.
चांदपुर थाना क्षेत्र के अमौली मार्ग किनारे खाद व्यापारी ललित वर्मा उर्फ अमित का शव सड़क के किनारे खून से लथपथ हालत में मिला है. ग्रामीणों की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने शव को कब्जे में ले लिया. घटना की जानकारी पर मृतक के परिजन भी पहुंच गये. उन्होंने बताया कि ललित वर्मा एक निमंत्रण में गये थे, इसके बाद से उनका कुछ पता नहीं चला. फोन भी बंद आ रहा था. काफी खोजबीन की, लेकिन उनका कुछ पता नहीं चला. आज पुलिस के माध्यम से घटना की जानकारी मिली है. परिजनों ने हत्या की आंशका जताई है.
क्षेत्राधिकारी दुर्गेश दीप ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम भेजकर मामले की जांच की जा रही है. खुलासे के लिए टीम को लगाया गया है.————
(Udaipur Kiran) / देवेन्द्र कुमार
You may also like
क्या 'जॉली एलएलबी 3' 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर पाएगी? जानें बॉक्स ऑफिस की ताजा स्थिति!
Smriti Mandhana श्रीलंका के खिलाफ वर्ल्ड कप के पहले मैच में बना सकती हैं 2 अनोखे रिकॉर्ड,कोई नहीं कर सका है ऐसा
कोटा ने रचा इतिहास! इस मामले में एशिया बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज हुआ नाम, यहाँ पढ़े पूरी रिपोर्ट
कक्षा सात की छात्रा बनी एक दिन की प्रधानाध्यापक
राजस्थान में मिला 'White Gold' का खजाना, बैटरी से लेकर हाई-टेक इंडस्ट्री तक होगा बड़ा फायदा