भीलवाड़ा, 6 नवंबर (Udaipur Kiran) . भीलवाड़ा जिले के आसींद के पास राष्ट्रीय राजमार्ग 148 डी पर गुरूवार तड़के हुए एक दर्दनाक सड़क हादसे में खाटू श्यामजी के दर्शन कर लौट रहे दंपत्ति की मौत हो गई, जबकि परिवार के चार सदस्य गंभीर रूप से घायल हो गए. यह हादसा शंभूगढ़ थाना क्षेत्र के दुल्हेपूरा और बालापुरा गांव के बीच अलसुबह करीब चार बजे हुआ.
करेड़ा थाना क्षेत्र के डोडखेड़ा गांव निवासी शांतिलाल लोहार (50) पुत्र डालचंद, उनकी पत्नी पुष्पा देवी (48), पुत्र राकेश लोहार, पुत्रवधू सीमा लोहार, अंजुल और अभिषेक लोहार बोलेरो में सवार होकर खाटू श्यामजी के दर्शन कर अपने गांव लौट रहे थे. इसी दौरान बालापुरा पेट्रोल पंप के पास अचानक एक नीलगाय सड़क पर आ गई. उसे बचाने के प्रयास में बोलेरो चालक ने नियंत्रण खो दिया, जिससे गाड़ी डिवाइडर से टकराकर पलट गई.
टक्कर इतनी भीषण थी कि शांतिलाल लोहार और उनकी पत्नी पुष्पा देवी की मौके पर ही मौत हो गई. वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और अंदर बैठे अन्य चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. दुर्घटना की सूचना मिलते ही शंभूगढ़ थाना पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से राहत कार्य शुरू किया.
पुलिस ने मृतक दंपत्ति के शवों को आसींद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की मोर्च्युरी में रखवाया, वहीं घायलों को भी उपचार के लिए वहीं भर्ती कराया गया है. डॉक्टरों ने बताया कि घायलों की स्थिति गंभीर बनी हुई है और प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें जिला चिकित्सालय रेफर किया जा सकता है.
घटना के बाद डोडखेड़ा गांव में शोक की लहर छा गई. ग्रामीणों ने बताया कि शांतिलाल और उनकी पत्नी धर्मपरायण एवं मिलनसार स्वभाव के थे. परिवार ने खाटू श्यामजी के दर्शन के बाद घर लौटते समय यह यात्रा पूरी की थी, लेकिन सड़क हादसे ने खुशियों को मातम में बदल दिया. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. हादसे के कारण कुछ समय के लिए राष्ट्रीय राजमार्ग 148 डी पर यातायात भी बाधित रहा, जिसे पुलिस ने बाद में सुचारु कराया.
—————
(Udaipur Kiran) / मूलचंद
You may also like

Bigg Boss 19: स्टोर रूम में छिपकर लौटे प्रणित मोरे, फरहाना-कुनिका के उड़े होश, तो मृदुल ने लपककर गले से लगा लिया

Voter List Download 2003 Uttar Pradesh: घर बैठे वोटर लिस्ट कर सकते हैं डाउनलोड, पूरी प्रक्रिया जानिए

Health Tips- फ्रिज में रखा खाना कितनी देर तक रहता हैं सुरक्षित, जानिए पूरी डिटेल्स

Rajasthan: सड़क सुरक्षा को लेकर अब भजनलाल सरकार कर रही है ऐसा, एक्शन मोड में आया नगरीय विकास विभाग

टेस्ला से एलन मस्क को मिलेंगे एक ट्रिलियन डॉलर मूल्य के शेयर




