मुरादाबाद, 09 नवम्बर (Udaipur Kiran) . Uttar Pradesh में वर्ष 2027 में होने वाले विधानसभा चुनाव से पूर्व मुरादाबाद मंडल के प्रत्येक जिले व महानगर के में वार्ड स्तर तक शिव सैनिकों की टीम तैयार होगी. मुरादाबाद मंडल में 50,000 से अधिक नए लोगों को शिवसेना में जोड़ा जाएगा. यह बातें sunday को मुरादाबाद में शिवसेना शिंदे गुट द्वारा आयोजित मंडलीय रैली को संबोधित करते हुए मंडल प्रमुख गुड्डू सैनी ने कही.
शिवसेना की रैली में नव मनोनीत जिला प्रमुख नन्हे चौधरी को नया पदभार ग्रहण करने पर शुभकामनाएं दी गई. जिला प्रमुख नन्हे चौधरी ने कहा कि प्रदेश स्तर व मण्डल स्तर के सभी पदाधिकारियों द्वारा मुझे जनपद मुरादाबाद का जिला प्रमुख नियुक्त किया गया है मैं पूर्ण विश्वास दिलाता हूॅ कि जनपद मुरादाबाद का प्रत्येक कार्यकर्ता मेरे परिवार की तरह रहेगा उसके दुख सुख में हमेशा खडा मिलूंगा और आगामी Uttar Pradesh विधानसभा चुनाव तक हजारों शिव सैनिक जनता के हित में जनपद मुरादाबाद में कार्य करते हुए दिखेगेे.
मण्डल प्रभारी नितिन वर्मा ने कहा कि Uttar Pradesh में Indian जनता पार्टी के बाद शिव सेना ही वो पार्टी है जो हिन्दू ह्रदय सम्राट स्वर्गीय बाला साहेब ठाकरे की हिन्दुत्व की नीतियों पर हिन्दू हित में कार्य कर रही है. बाला साहेब ठाकरे जी की नीतियों में जहाॅ जात पात की कोई दीवार नहीं है वहीं सभी एकजुट होकर हिन्दुत्व के लिए खडे हुए हैं. राज्य प्रमुख व ललित मोहन शर्मा के दिशा निर्देशों के पालन में हर जनपद में शिव सैनिक एक दूसरे के साथ मजबूती से खडे रहेगें.
प्रदेश सचिव रामप्रसाद प्रजापति ने कहा कि मैं नव नियुक्त मण्डल प्रमुख, जिला प्रमुख, जिला प्रभारी, महानगर अध्यक्ष को नवीन दायित्व की हार्दिक शुभकामनाएं देता हूॅ. साथ ही आशा करता हूूॅ कि पश्चिमी Uttar Pradesh में आप सभी आगामी चुनाव से पहले 50 हजार की संख्या से अधिक शिव सैनिको को सदस्यता दिलायेगें. जिससे शिव सेना पूरे राज्य में मजबूत होगी.
(Udaipur Kiran) / निमित कुमार जायसवाल
You may also like

सारण जिले के सोनपुर मेला में गूंजी एसएसबी बैंड की देशभक्ति धुन

'न्याय तक पहुंचने का रास्ता सीधा नहीं, यह लंबा और घुमावदार'; सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस सूर्यकांत ने क्यों कही ये बात

पटना में दर्दनाक हादसा: इंदिरा आवास की छत ढहने से एक ही परिवार के 5 लोगों की मौत

लाडनूं में बड़ा हादसा टला: चलती कार में लगी भीषण आग, चालक की सूझबूझ से बची जान

General Facts- आखिर क्यों जानवरों को अनहोनी की आहट सबसे पहले हो जाते हैं, जानिए इसका कारण




