ढाका, 21 . बांग्लादेश की राजधानी में आज दोपहर ढाका साउथ सिटी कॉरपोरेशन (डीएससीसी) के कर्मचारियों ने अपने मुख्यालय नगर भवन के समक्ष विरोध प्रदर्शन किया. उन्होंने मांग की कि बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी (बीएनपी) नेता इशराक हुसैन को मेयर के रूप में बहाल किया जाए. इशराक हुसैन की ताजपोशी कानूनी दांव-पेंच की वजह से नहीं हो पा रही है.
द डेली स्टार अखबार के अनुसार, पूर्वाह्न करीब 11 बजे शुरू हुए इस विरोध प्रदर्शन में डीएससीसी कार्यकर्ताओं ने कई विभागों के कार्यालयों में ताले लगा दिए. इस वजह से सार्वजनिक सेवा कार्य ठप हो गया. इससे पहले सुबह 10:30 बजे प्रदर्शनकारी राजधानी के मत्स्य भवन और जटिया प्रेस क्लब के पास एकत्र हुए. उन्होंने इशराक को बिना देरी के डीएससीसी मेयर के रूप में शपथ दिलाने की अपनी मांग दोहराई.
सैकड़ों प्रदर्शनकारी दोपहर करीब 12:30 बजे मत्स्य भवन चौराहे पर चले गए. इससे इलाके में वाहनों की आवाजाही बंद हो गई. इस आंदोलन को सफाई कर्मचारी और श्रमिक संघ, परिवहन चालक और श्रमिक संघ, विद्युत श्रमिक कल्याण संघ और चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी कल्याण संघ का समर्थन हासिल है. यूनियन के एक प्रतिनिधि ने चेतावनी दी कि अगर मांग पूरी नहीं की गई तो कचरा प्रबंधन, परिवहन संचालन और बिजली से संबंधित सेवाओं सहित सभी नागरिक सेवाओं को निलंबित किया जाएगा. इशराक के समर्थक 14 मई से नगर भवन के सामने प्रदर्शन कर रहे हैं.
ढाका साउथ सिटी कॉरपोरेशन के पांच कर्मचारी यूनियनों ने आज सुबह 10 बजे तक इशराक को मेयर घोषित न किए जाने तक हड़ताल पर जाने की घोषणा की है. 27 मार्च को ढाका के प्रथम संयुक्त जिला न्यायाधीश और निर्वाचन न्यायाधिकरण ने बीएनपी विदेश मामलों की समिति के सदस्य इशराक हुसैन को डीएससीसी का वैध मेयर घोषित किया. इस फैसले के बाद चुनाव आयोग ने 27 अप्रैल को अधिसूचना भी जारी की. इस अधिसूचना को हाई कोर्ट में चुनौती देने से इशराक को शपथ नहीं दिलाई जा सकी. हाई कोर्ट से इस पर आज फैसला आने की संभावना है.
————-
/ मुकुंद
You may also like
MI के खिलाफ कुलदीप यादव ने हासिल किया बड़ा मुकाम, IPL में पूरा किया खास शतक
ट्रम्प का 'स्वर्णिम गुंबद': क्या यह नई मिसाइल रक्षा प्रणाली युद्ध का संकेत है?
IndiGo Flight Encounters Hailstorm but Lands Safely in Srinagar
खाड़ी देशों में जंग के आसार! क्रूड ऑयल की सप्लाई पर मंडराया खतरा, कीमतें भी बढ़ी
ईरानी परमाणु ठिकानों पर इजरायली हमले की तैयारी? अमेरिकी खुफिया जानकारी में अहम खुलासा