गुवाहाटी, 20 अप्रैल . गुवाहाटी पुलिस ने एक संयुक्त अभियान के तहत मणिपुर की प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (पीएलए) के एक सक्रिय सदस्य को गिरफ्तार किया. उस पर मणिपुर में कई उग्रवादी कार्रवाइयों में शामिल होने का संदेह है.
गिरफ्तार किए गए उग्रवादी की पहचान मणिपुर के काकचिंग जिले निवासी 31 वर्षीय मयंगलंबम बॉबी सिंह के रूप में हुई है. वह गुवाहाटी के पलटन बाजार स्थित एक होटल में छिपा हुआ था. सूत्रों के अनुसार, वह इससे पहले बेहारबाड़ी के एक अन्य होटल में रुका हुआ था. इस कार्रवाई को बशिष्ठ पुलिस थाने द्वारा गजराज इंटेलिजेंस की सहायता से अंजाम दी गई.
गुवाहाटी पुलिस के डीसीपी (ईस्ट) मृणाल डेका ने रविवार को बताया कि सिंह मणिपुर में हथियारबंद गतिविधियों में सक्रिय रूप से शामिल था. फिलहाल वह पुलिस हिरासत में है और उससे पूछताछ जारी है. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि आरोपित के अन्य उग्रवादियों से संबंधों की भी जांच की जा रही है. जांच के दौरान और भी गिरफ्तारियां हो सकती हैं.
—————
/ श्रीप्रकाश
You may also like
चाणक्य नीति के अनुसार व्यक्ति को धनवान बनाती है ये आदतें, क्या आप में भी है? ∘∘
बच्चों का भविष्य खराब करते हैं ऐसे मां-बाप, होते हैं अपनी संतान के दुश्मन' ∘∘
Chanakya Niti: जिस घर की मुखिया में होती है ये 4 आदत. वहां कभी नहीं रुकती बरकत ∘∘
Chanakya Niti: चाणक्य के अनुसार किसी से दुखी होने से बेहतर करें ये काम. फिर नहीं होगा पछतावा ∘∘
Chanakya Niti: अब बेटे की वजह से समाज में पिता की नहीं उड़ेगी मजाक लेकिन माननी होगी चाणक्य की ये बात ∘∘