धमतरी, 23 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . भाईदूज का पर्व धमतरी शहर समेत ग्रामीण अंचल में पूरी श्रद्धा और उल्लास के साथ मनाया जा रहा है. इस मौके पर बहनों ने भाइयों की आरती कर उनके लंबी उम्र की कामना की. वहीं भाइयों ने भी बहनाें को रक्षा का वचन देते हुए उपहार भेंट किया.
पांच दिवसीय दीपावली पर्व के पांचवें दिन कार्तिक शुक्ल द्वितीया को भाईदूज का पर्व मनाया जाता है. घरों में भाईदूज का उल्लास नजर आया. शुभ मुहूर्त में भाईदूज का पर्व मनाया जा रहा है. आरती की थाल सजाकर बहनाें ने भाइयों की आरती उतारी. तिलक लगाकर व मुंह मीठा कर नारियल भेंट किया. वहीं भाइयाें से बहनों ने उपहार प्राप्त किया. इस पर्व का सबसे ज्यादा उत्साह छोटे बच्चाें में देखा गया. घरों के सामने दीप जलाकर रंगोली बनाई गई. घर में खीर-पूड़ी व अन्य खाद्य सामग्री बनाकर भगवान को भोग लगाया गया.
पंडित राजकुमार तिवारी ने बताया कि शास्त्राें के अनुसार भाईदूज का खास महत्व है. लंका दहन के बाद जब श्रीराम माता सीता के साथ अयोध्या लौटते हैं,तो अयोध्यावासियाें ने राम को भाई मानकर उनकी पूजा की तब से यह परंपरा चली आ रही है. अंचल में उत्साह का माहौल रहा.
(Udaipur Kiran) / रोशन सिन्हा
You may also like
अब दिल्ली की महिलाएं भी दुकानों और कंपनियों में कर सकती हैं नाइट शिफ्ट...रेखा सरकार ने जारी की नोटिफिकेशन
छठ पूजा से पहले मौसम में बड़ा बदलाव, पटना सहित 18 शहरों का कुछ ऐसा रहेगा तापमान, जानिए डिटेल
ट्रंप से बहुत नाराज हैं मोदी!...पहले 4 बार फोन नहीं उठाया, फिर UN नहीं गए, अब आसियान के लिए मलेशिया भी नहीं जाएंगे
फर्रुखाबाद : भाई दूज की रौनक, भाइयों से मिलने को बेताब दिखीं बहनें –
म्यांमार में चीन की मदद से तबाही मचा रही जुंटा सेना, निशाने पर अराकान आर्मी, भारत के पड़ोस में भीषण हिंसा