Next Story
Newszop

सुगौली में दो बाइक की आमने-सामने टक्कर में एक की मौत,दो घायल

Send Push

पूर्वी चंपारण,24 मई . जिले के सुगौली थाना क्षेत्र स्थित राष्ट्रीय उच्च पथ छपवा- बेतिया सड़क पर शनिवार को दो तेज रफ्तार बाइक सवारों की आमने-सामने जबरदस्त टक्कर हो गई. जिसमे बाइक सवार एक युवक की घटनास्थल पर हीं मौत हो गई. जबकि बाइक पर सवार दो अन्य गंभीर रुप से घायल हो गए. दुर्घटना में दोनों बाइक बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया.

मृतक सुगौली थाना क्षेत्र के फुलवरिया निवासी बलिराम महतो के 20 वर्षीय पुत्र मनाई महतो है,जबकि घायलों में मोतिहारी मुफसिल थाना क्षेत्र के राज टिकुलिया निवासी कमल सहनी एवं भोला सहनी बताये गये हैं.

घायलों ने बताया कि वे दोनों अपने घर से बेतिया जा रहे थे. घटना के बाद स्थानीय ग्रामीणों की भीड़ इकट्ठा हुई. घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए सुगौली सीएचसी पहुंचाया. साथ हीं शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए मोतिहारी भेज दिया. पुलिस दोनों बाइक को जब्त कर आवश्यक कार्रवाई में जूटी है. मृतक के परिजनों में कोहराम मचा है.

—————

/ आनंद कुमार

Loving Newspoint? Download the app now