Next Story
Newszop

झज्जर : शतरंज प्रतियोगिता में वंश कौशिक ने मारी बाजी, राज्यस्तरीय खेलों के लिए चयनित

Send Push

झज्जर, 30 अप्रैल . बहादुरगढ़ में रेलवे रोड स्थित राजकीय मॉडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में झज्जर जिला शतरंज एसोसिएशन के तत्वावधान में जिला स्तरीय शतरंज प्रतियोगिता आयोजित की गई, जिसमें विभिन्न स्कूलों के विद्यार्थियों ने भाग लेकर प्रतिभा का प्रदर्शन किया. अंंडर-15 आयु वर्ग की प्रतियोगिता में मोक्ष हुड्डा ने पहला और वंश कौशिक ने दूसरा स्थान प्राप्त किया. दोनों ही खिलाड़ी राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए चुने गए हैं. एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष वीबी कश्यप ने विजेता खिलाड़ियों को ट्राफी और पदक पहनाकर पुरस्कृत किया. एसोसिएशन के सचिव उमेश पूनिया ने बताया कि अंडर-7 में अद्विक अग्रवाल ने प्रथम व हितांश दलाल ने द्वितीय स्थान, अंडर-9 में जैतिक दुहन ने प्रथम व विहान दलाल ने द्वितीय स्थान पाया, वहीँ लड़कियों में प्रथम रही नव्या व दीक्षा ने दूसरा स्थान पाया.

उन्होंने बताया अंडर-13 में पारस वोहरिया ने प्रथम और वंशदीप सिंह ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया. इसी वर्ग में लड़कियों में प्रथम रही मानवी गोयल और अंशु द्वितीय स्थान पर रही. अंडर-15 में मोक्ष हुड्डा ने पहला और आरईडी स्कूल छुछकवास के वंश कौशिक ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया, लड़कियों के इस आयु वर्ग में प्रथम स्थान पर विजेता रही शिवि गोयल व खुशी गोयल ने दूसरा स्थान प्राप्त किया. अंडर 19 में प्रथम रहे गौरव गौतम व यश द्वितीय और लड़कियों में तन्नू प्रथम व नियति कश्यप ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया. एसोसिएशन के उपप्रधान संजय गुलिया, सदस्य जयंत चाहर और चीफ आर्बिटर काजल बुद्धिराजा ने सभी विजेता खिलाड़ियों को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की.

सचिव ने बताया कि आगामी 3 व 4 मई को सोनीपत में राज्य स्तरीय चैस प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी. इसमें जिला के

अंडर-7 के लिए हितांश दलाल, अंडर-13 में पारस वोहरिया और वंशदीप सिंह, मांनवी गोयल और अंशु, अंडर 19 में गौरव गौतम, यश और तन्नू का चयन राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए किया गया है.

—————

/ शील भारद्वाज

Loving Newspoint? Download the app now