अमेठी, 9 अगस्त (Udaipur Kiran) । भारत के इतिहास में 9 अगस्त के दिन को ‘अगस्त क्रांति दिवस’ के रूप में जाना जाता है। द्वितीय विश्व युद्ध में समर्थन लेने के बावज़ूद जब अंग्रेज़ भारत को स्वतंत्र करने को तैयार नहीं हुए तो राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी ने भारत छोड़ो आंदोलन के रूप में आज़ादी की अंतिम जंग का ऐलान कर दिया था जिससे अंग्रेजी हुकूमत में दहशत फैल गई थी। क्रांति दिवस हमारे स्वतंत्रता संग्राम का ऐतिहासिक अध्याय है।
कांग्रेस पार्टी के अमेठी जिलाध्यक्ष प्रदीप सिंघल ने शनिवार को क्रांति दिवस के मौके पर अपने सम्बोधन में कहा कि हम सब मिलकर संविधान की रक्षा करेंगे और एक नई क्रांति की शुरुआत अपने नेता राहुल गाँधी के साथ करेंगे। जिस तरह से आज सत्ता का दुरूपयोग कर गलत वोटर लिस्ट का इस्तेमाल किया जा रहा है। इसके खिलाफ हम सब एक होकर आंदोलन करेगे। 9 अगस्त को क्रांति दिवस पर आजादी के लिए अपना सर्वस्व अपर्ण करने वाले अमर बलिदानियों को कोटि-कोटि नमन।
इस मौके पर कांग्रेस पार्टी के जिला उपाध्यक्ष शत्रुघन सिंह, कांग्रेसी नेता अरविंद चतुर्वेदी, सर्वेश सिंह, राम बरन कश्यप, सुनील सिंह, कांग्रेस पार्टी के अमेठी जिला मीडिया प्रभारी फिरोज आलम, तथा मतीन अहमद, धर्मेंद्र तिवारी, सबीना, राम मनोहर पासी, सोनू सिंह, जगन्नाथ यादव, महावीर कोरी ,गीता सिंह, श्रद्धा सिंह, सैकड़ो लोग मौजूद रहे।
—————
(Udaipur Kiran) / लोकेश त्रिपाठी
You may also like
देवघर में श्रावणी मेला 2025 का समापन, 50 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने किया जलार्पण; स्पर्श पूजा की शुरुआत
रियलिटी शो 'बिग बॉस' में एंट्री दिलाने के नाम पर 10 लाख रुपए ठगे, मुंबई में नई एफआईआर दर्ज
बिहार : मोतिहारी के अभिमन्यु कुमार के लिए पीएमएफएमई योजना बना वरदान
उत्तराखंड में जिला स्तर पर पैराग्लाइडिंग केंद्र खोले जाएंगे : पर्यटन सचिव
चुनाव आयोग ने फिर दोहराया, राहुल गांधी डिक्लेरेशन दें या फिर झूठे आरोपों के लिए देश से माफी मांगें