मीरजापुर, 24 अप्रैल . पड़री थाना क्षेत्र के धनही गांव के कुछ युवक बीती रात मछली पकड़ने के लिए चंडिका गांव स्थित गंगा नदी गए थे. इसी दौरान धनहीँ गांव निवासी भूपेंद्र उर्फ मोनू (28) पुत्र स्व. जोगेंद्र सिंह, अपने साथियों के साथ मछली मारने गया था. जानकारी के अनुसार, भूपेंद्र जैसे ही पानी में कूदा, गहरे पानी में जाने के कारण वह लापता हो गया.
काफी देर तक जब वह पानी की सतह पर नहीं आया, तो उसके साथी उसे छोड़कर वापस गांव लौट आए. भोर में इस घटना की सूचना पड़री पुलिस को दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने तत्काल युवक की तलाश शुरू की.
लंबे समय तक कोई सुराग न मिलने पर चुनार से गोताखोरों को बुलाया गया और उनकी मदद से नदी में खोजबीन की जा रही है. देर शाम तक युवक का कोई पता नहीं चल पाया था.
पड़री थाने के उपनिरीक्षक बलराम यादव ने बताया कि लापता युवक की तलाश लगातार जारी है और जल्द ही उसे खोज निकालने का प्रयास किया जा रहा है.
/ गिरजा शंकर मिश्रा
You may also like
Video: 4 बीबी नहीं रखें तो ख़ाक मर्द हो! मौलाना बोला मुस्लिमों के मरने पर चार औरत बेवा नहीं हुई तो ये इस्लाम की बेइज्जती ♩
क्या आप जानते है कि आपकी नाभि का आकार खोल देगा आपके सारे राज, जानिये कैसे ♩
आचार्य चाणक्य की नीतियाँ: स्नान करने के सही समय
ताम्बे के लोटे में रात को पानी भरकर रख दे, सुबह देखे इसका कमाल ♩
50 वर्षों से कोई बीमारी नहीं, बाल अब भी काले, बाबा रामदेव खाते हैं 3 सब्जियां, सैकड़ों बीमारियों का जड़ से करेंगे सफाया ♩