धमतरी, 2 नवंबर (Udaipur Kiran) . नगरी क्षेत्र के ग्राम छिपली में sunday को शराब के नशे में हुए मामूली विवाद ने हिंसक रूप ले लिया. विवाद इतना बढ़ गया कि युवक कुलेश्वर विश्वकर्मा (25 वर्ष) ने गुस्से में आकर धारदार कटर (बिजली वायर काटने वाला औजार) से सुयश उर्फ सन्नी लहरे (33 वर्ष) पर जानलेवा हमला कर दिया.
हमले में सुयश के सीने और गले पर गंभीर चोटें आईं, जिससे उसकी अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई. जानकारी के अनुसार घटना ग्राम छिपली के शहीद चौक स्थित दादू अंडा ठेला के पास बरामदे में हुई. घटना की सूचना ग्रामीण खिलेंद्रकांत लहरे ने तत्काल थाना नगरी को दी. सूचना मिलते ही नगरी पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और घटनास्थल का निरीक्षण कर शव को अपने कब्जे में लिया. इस बीच आरोपित घटना के बाद मौके से भागने की फिराक में था, लेकिन थाना नगरी और थाना सिहावा की संयुक्त पुलिस टीम ने त्वरित घेराबंदी कर उसे कुछ ही घंटों में दबोच लिया. घटना के संबंध में थाना नगरी में Indian न्याय संहिता के तहत अपराध पंजीबद्ध कर आगे की वैधानिक कार्रवाई की जा रही है.
(Udaipur Kiran) / रोशन सिन्हा
You may also like

कार्तिक पूर्णिमा महास्नान आज, अयोध्या से गढ़ गंगा तक उमड़े श्रद्धालु, वाराणसी में 25 लाख दीपक जगमगाएंगे

असम में जन्मा 5.2 किलो का बच्चा, डॉक्टर भी हैरान

राजसत्ता से जनसत्ता तक : बिहार विधानसभा इतिहास के लोकनिष्ठ 'राजपुरुष' राजा बहादुर कामाख्या नारायण सिंह

पश्चिम चंपारण जिला में 09 विधानसभा सीट है, जिसमें 07 पर भाजपा एक पर जदयू का कब्जा है

'अब मुसलमानों को गाली न देने लगें', तेजस्वी यादव के ओवैसी पर दिए बयान का साइड इफेक्ट





