– नगद पुरस्कार से किया गया सम्मान, 10 अन्य ग्राम पंचायतों को मिले सांत्वना पुरस्कार
ग्वालियर, 10 सितम्बर (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले में पंचायत उन्नति सूचकांक (पीएआई 1.0) में पहले 10 स्थान पर रहीं 10 ग्राम पंचायतों को नगद पुरस्कार व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। साथ ही 10 ग्राम पंचायतों को सांत्वना पुरस्कार प्रदान किए गए। जिला पंचायत अध्यक्ष दुर्गेश कुँवर सिंह जाटव व उपाध्यक्ष प्रियंका सिंह, कलेक्टर रुचिका चौहान व जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी कुमार सत्यम ने बुधवार को बाल भवन में आयोजित हुए कार्यक्रम में यह पुरस्कार प्रदान किए। ग्राम पंचायतों से जुड़े विभागों के अधिकारियों को भी पोर्टल पर जानकारी फीड करने का प्रशिक्षण भी इस कार्यक्रम में दिया गया।
कलेक्टर रुचिका चौहान ने इस अवसर पर कहा कि ग्राम पंचायत के समग्र विकास के लिये पंचायत उन्नति सूचकांक अत्यंत महत्वपूर्ण टूल है। उन्होंने कहा कि ग्राम स्वराज को धरातल पर उतारने का दायित्व सरपंच, पंचायत राज संस्थाओं के अन्य पदाधिकारियों पर होता है। इसलिये ग्राम पंचायत सरपंच व सचिव गंभीरता से लें। इस सूचकांक में ग्राम पंचायत में उपलब्ध संसाधन व संसाधनों की आवश्यकता, स्वास्थ्य सेवायें, रोजगार व कृषि उत्पादकता सहित अन्य आर्थिक संकेतक एवं लैंगिक समानता इत्यादि सामाजिक संकेतक शामिल होते हैं। इसलिये पीएआई (पंचायत एडवांसमेंट इंडेक्स) पोर्टल पर सही-सही जानकारी अपलोड करें।
कलेक्टर ने प्रसन्नता जाहिर की कि जिले की जिन ग्राम पंचायतों को आज सम्मानित किया गया है, उन्होंने बारीकी से जानकारी अपलोड की है। उन्होंने ग्राम पंचायतों के विकास से जुड़े विभागों के अधिकारियों को भी इस डाटा का समय से सत्यापन करने के निर्देश दिए।
पहले 20 स्थान पर रहीं इन ग्राम पंचायतों को मिले नकद व सांत्वना पुरस्कार पंचायत उन्नति सूचकांक (पीएआई 1.0) में जानकारी फीड करने में पहले स्थान पर रही भितरवार जनपद पंचायत की ग्राम पंचायत पुरी को 11 हजार रुपये का नकद पुरस्कार प्रदान किया। दूसरे स्थान पर रहीं इसी जनपद पंचायत की ग्राम पंचायत मैना व तीसरे स्थान पर रही पंचायत बनवार को क्रमश: 7100 व 5100 रुपये का पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। इसके अलावा 7 ग्राम पंचायतों को 2100 – 2100 रुपये का पुरस्कार दिया गया। इनमें भितरवार की ग्राम पंचायत बरौआ, किशनपुर, भौरी व पचौरा, डबरा की ग्राम पंचायत जौरासी व जनपद पंचायत मुरार की ग्राम पंचायत दिलारा व आरोली शामिल हैं।
इनके अलावा जिले की 10 ग्राम पंचायतों को सांत्वना पुरस्कार व प्रशस्ति पत्र प्रदान किए गए। इनमें भितरवार जनपद पंचायत की ग्राम पंचायत मऊछ, करहिया, खेरवाया, दौलतपुर व इकहरा शामिल हैं। इसके अलावा घाटीगाँव के कैंथा, तालपुरा व उम्मेदगढ़, डबरा की लोहगढ़ व सालवई व जनपद पंचायत मुरार की ग्राम पंचायत रसीदपुर को सांत्वना पुरस्कार प्रदान किए गए।
(Udaipur Kiran) तोमर
You may also like
जब शोएब अख़्तर की गेंद पर हरभजन सिंह ने जड़ा छक्का- एशिया कप के 5 रोमांचक मैच
Asia Cup 2025: भारत-पाकिस्तान मैच में काली पट्टी बांधकर खेलने उतरेंगे भारतीय खिलाड़ी, यहां जानें बड़ी वजह
अभी एक लगाऊं क्या?` चोरी छुपे लड़की के इस बॉडी पार्ट की ज़ूम कर के तस्वीरें ले रहा था शख्स तभी उसने देख लिया फिर हुआ कुछ ऐसा
आज का राशिफल, 18 सितंबर 2025: मन की शांति और परिवार का सुख, जानें क्या कहते हैं आपके सितारे
भारतीय नारी केवल लाभार्थी नहीं, बल्कि राष्ट्र की वास्तविक शिल्पकार: ओम बिरला