अंबिकापुर/एमसीबी, 8 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . Indian सुरक्षा दक्षता परिषद, नई दिल्ली के मार्गदर्शन में एसआईएस (इंडिया) लिमिटेड मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर (MCB) जिले में सुरक्षा सेवाओं में रोजगार के अवसर प्रदान करने के लिए पंजीयन शिविरों का आयोजन कर रहा है. यह पहल उन युवाओं के लिए सुनहरा अवसर है जो सुरक्षा क्षेत्र में प्रशिक्षण प्राप्त कर स्थायी करियर बनाना चाहते हैं.
शिविर सुबह 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक आयोजित होंगे. इसमें युवाओं का पंजीयन कर प्रशिक्षण दिया जाएगा और प्रशिक्षण पूरा होने के बाद उन्हें SIS ग्रुप में नियुक्ति का अवसर मिलेगा. इस श्रृंखला की शुरुआत 1 अक्टूबर को थाना परिसर खोंगापानी से हुई थी. इसके बाद 3 अक्टूबर को थाना परिसर झगराखांड, 4 अक्टूबर को थाना परिसर जनकपुर, 10 अक्टूबर को थाना परिसर खड़गवां, 11 अक्टूबर को थाना परिसर पोंड़ी, 13 अक्टूबर को थाना परिसर चिरमिरी, 14 अक्टूबर को थाना परिसर कुंवारपुर और 16 अक्टूबर को सिटी कोतवाली परिसर मनेंद्रगढ़ में शिविर आयोजित किया जाएगा.
जिले के Superintendent of Police ने सभी थाना एवं चौकी प्रभारियों को निर्देश दिए हैं कि वे शिविर आयोजन में पूर्ण सहयोग करें ताकि अधिक से अधिक युवाओं को रोजगार का लाभ मिल सके. इस पहल से जिले के युवा न केवल प्रशिक्षण प्राप्त करेंगे बल्कि सुरक्षा क्षेत्र में स्थायी रोजगार पाने का अवसर भी हासिल करेंगे.
—————
(Udaipur Kiran) / पारस नाथ सिंह
You may also like
पाकिस्तान की आईएसआई कश्मीर में जिहादी समूहों को अभी भी दे रही समर्थन: रिपोर्ट
झारखंड के सभी जिलों में चलेगा हस्ताक्षर अभियान : के. राजू
बेंगलुरु में 13 अक्टूबर को 'राष्ट्रीय महिला आयोग आपके द्वार' कार्यक्रम, विजया रहाटकर सुनेंगी समस्याएं
फार्म स्टे टूरिज्म को सरकारी सहयोग की आवश्यकता : प्रियंका गांधी
रांची : रिम्स में जूनियर डॉक्टरों का मानदेय बढ़ा, गवर्निंग बॉडी की बैठक में हुए कई अहम फैसले